वैदिक के नौनिहालों ने लिया प्रकृति का आनंद, मनाई पिकनिक

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

शानन स्थित वैदिक पब्लिक उच्च पृष्ठ माध्यमिक परिषद पाठशाला के बच्चों ने एक लंबे अरसे के बाद प्रकृति का आनंद उठाया। निरंतर पढ़ाई में व्यस्त रहने से मस्तिष्क थक जाता है और मन चाहता है कि पढ़ाई-लिखाई को क्षण भर के लिए छोड़ कर कहीं जीवन से पलायन कर लिया जाए, जहां केवल आनंद का स्थान हो। क्योंकि सुखद-शीतल छाया हो। प्रकृति की गोद में बैठकर सभी चिंताओं को भूल कर एक ऐसे आनंद लोक में पहुंच जाएं, जहां जीवन में केवल उल्लास हो और मन का उल्लास सारी थकान को खत्म कर दें। यह ठीक है कि काम जीवन में बहुत आवश्यक है, परंतु मनोरंजन भी उतना ही आवश्यक है।

यह भी देखें : लडभड़ोल के भरारपट्ट में आग की भेंट चढ़ा मकान, लाखों का नुकसान

पिकनिक तथा आनंद विहार इस मनोरंजन का एक महान साधन है। दिसंबर की टर्म -1 व FA -3 की परीक्षाओं के पश्चात वैदिक स्कूल की छात्रों ने अपने कक्षा अध्यापिकाओ के साथ पिकनिक मनाने का निर्णय लिया। हराबाग स्थित पार्क में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेलों का लुत्फ उठाया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद लिया। बच्चे प्रकृति की गोद में पहुंचकर बहुत प्रसन्न हुए। कुछ विद्यार्थियों ने कैरम बोर्ड खेलना शुरू कर दिया और कुछ अन्य विद्यार्थियों ने बैडमिंटन क्रिकेट खेल खेलना शुरू किए।

प्रधानाचार्य कंचन ठाकुर व निदेशक मेघ सिंह ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में नई ऊर्जा का संचार होता है। स्कूल में पिकनिक मनाने का आनंद कुछ और होता है। दोस्तों के साथ हंसना खेलना आजीवन याद रहता है। यह मीठे पल होते हैं, जो लौट कर कभी नहीं आते, लेकिन हमारी स्मृतियों में हमेशा जीवित रहते हैं। प्रकृति की सैर करना पिकनिक के रोमांचक हिस्से का समय होता है। पिकनिक छात्रों को उनकी पढ़ाई से अस्थाई राहत देता है और बच्चों में एक उत्साह पैदा होता है।