इनरव्हील मिडटाउन टाउन सोलन द्वारा मनाया गया वन महोत्सव एवं विश्व जनसंख्या दिवस

उज्जवल हिमाचल व्यूरो। सोलन

वन महोत्सव जुलाई के महीने में मनाया जाने वाला एक वार्षिक वृक्षारोपण उत्सव है जिसमें पूरे देश में हज़ारों पेड़ लगाए जाते हैं वन संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने और पर्यावरण को बचाने के लिए वन महोत्सव जुलाई के महीने में मनाया जाता है
इनरव्हील मिडटाउन टाउन सोलन ने पौधरोपण से अपने नए सत्र की शुरुआत की। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा शैली पहुजा ने बताया कि विभिन्न प्रजातियाँ जिसमें मुख्य रूप से कीकर, आमला नींबू आदि विभिन्न प्रजातियों के छायादार और फलदार 100 के करीब पौधे सदस्यों ने लगाए गए। उन्होंने कहा कि हर साल जुलाई के पहले हफ़्ते को वन महोत्सव के रूप में मनाया जाता है और इसलिए आज क्लब सदस्यों ने नए सत्र का आरंभ पौधारोपण से किया। शैली ने कहा कि वन महोत्सव का इतिहास 1947 का है जब इसे पहली बार पंजाबी वनस्पति शास्त्री एम एस रंधावा द्वारा आयोजित किया गया था। पाहुजा ने कहा की पेड़ प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने और ग्रह पर मनुष्यों को ऑक्सीजन प्रदान करने में पेड़ों और जंगल बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

यह भी पढ़ेः-  हिमाचलः स्वर्गीय वीरभद्र को भी मिला था सिंहासन पर बैठने का मौका

हमें वनों की रक्षा करनी चाहिए और वनों की कटाई को रोकना चाहिए पेड़ खाद्य संसाधनों के लिए उत्पादन में इसके योगदान करते हैं वायु गुणवत्ता में सुधार करते हैं जलवायु में सुधार करते हैं पानी का संरक्षण करते हैं मिट्टी का संरक्षक वन्यजीव का समर्थन करते हैं सूखे को कम करते हैं और मिट्टी के कटाव और प्रदूषण को रोकते हैं। साथ ही क्लब द्वारा एक और कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विश्व जनसंख्या दिवस के बारे में अवगत कराया गया। गौरतलब है कि विश्व जनसंख्या दिवस हर साल 11 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में बढ़ती जनसंख्या से उत्पन्न मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित करना है। भारत में चीन के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी है।
विश्व जनसंख्या दिवस का उद्देश्य विभिन्न जनसंख्या मुद्दों जैसे परिवार नियोजन, लैंगिक, समानता, गरीबी, मातृ स्वास्थ्य और मानवाधिकारों के महत्व पर लोगों की जागरूकता बढ़ाना है। इन्हीं मुद्दों को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर अनु कौशल ने महिलाओं को अवगत कराया।