मैक्लोडगंज-धर्मशाला मार्ग पर खाई में लुढ़की गाड़ी, तीन घायल

Vehicle rolled into ditch on Mcleodganj-Dharamshala road, three injured
टांडा अस्पताल में चल रहा घायलों का उपचार

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसों का होना आम बात होती जा रही है। आए दिन किसी न किसी जगह पर सड़क हादसे विकराल रुप ले कर लोगों की जिंदगियां छीन रही हैं। ताजा मामले में मैक्लोडगंज-धर्मशाला रास्ते पर बीती रात एक सड़क हादसा हुआ जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह हादसा रात करीब दो बजे हुआ है जब स्थानीय निवासी मैक्लोडगंज से धर्मशाला में और खड़ा डंडा मार्ग में बाया चंद्रेश कुमारी रेजिडेंस मार्ग से होते हुए धर्मशाला की तरफ आ रहे थे। ऐसे में मोड़ पर पहुंचते ही गाड़ी अनियंत्रित हो गई और नीचे खाई की तरफ लुढ़ककर पलट गई। जिसके चलते तीन लोग घायल हो गए हैं। हालांकि तीनों का टांडा अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिस जगह पर यह हादसा हुआ है उस जगह बहुत ही तीखा मोड़ है और साइड में कोई पैरापिट भी नहीं है।

यह भी पढ़ें : चंबा के खिलाड़ियों का HPCA में पंजीकरण शुरू

अकसर गाड़ी के चालक जल्दी पहुंचने के लिए इस मार्ग का उपयोग करते हैं, लेकिन वहीं यह मार्ग बहुत ज्यादा खतरनाक व ढलानदार है और यहां हल्की सी चूक भी भारी पड़ जाती है। दुर्घटना वाली यह जगह मैक्लोडगंज पुलिस थाने के तहत आती है। वहीं मैक्लोडगंज पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है।

संवाददाता : ब्यूरो धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।