चंबा के खिलाड़ियों का HPCA में पंजीकरण शुरू

चंबाः जिला क्रिकेट संघ चंबा द्वारा रविवार से जिला के खिलाड़ियों को एचपीसीए में पंजीकृत करने की प्रक्रिया शुरू की गई। इसका आगाज़ जिला क्रिकेट संघ चंबा संयोजक मनुज शर्मा ने किया। उन्होंने सबसे पहले खिलाड़ियों को पंजीकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला के जो भी नए खिलाड़ी अपना पंजीकरण या पुराने खिलाडी पंजीकरण का नवीनीकरण करवाना चाहते हैं तो वे आगामी दिनों में जिला क्रिकेट सेंटर बारगाह, सब-सेंटर हरिपुर तथा सब-सेंटर बनीखेत में करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि पंजीकरण करवाने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ बोनाफाइड हिमाचली, 10वीं का प्रमाणपत्र, आधार कार्ड तथा दो पास्पोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे। जिन खिलाड़ियों की आयु कम है। उन्हें पंचायत, नगर परिषद, नगर पंचायत या सीएमओ कार्यालय से प्रमाणित जन्म तिथि प्रमाणपत्र लाना होगा। शर्मा ने बताया कि इस दौरान खिलाड़ियों को जो पंजीकरण नंबर मुहैया करवाया जाएगा, उस नाम से वह पंजीकृत हो जाएगा।

यह भी पढ़ेंः नूरपुर में लोक अदालत का किया गया आयोजन

मनुज शर्मा ने कहा कि एचपीसीए से पंजीकृत होने के बाद खिलाड़ियों के लिए एक नंबर जारी किया जाता है, जो कि उनका अपना यूनीक नंबर होता है। उन्होंने कहा कि जिला चंबा में क्रिकेट के स्तर को बढ़ाने के लिए लगातार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

जिला में चल रहे क्रिकेट सेंटर व सब-सेंटर में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला में आगामी समय में गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जाएगा, ताकि सभी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए बेहतर मंच मिल सके।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।