मंडी की सबसे ऊंची चोटी शिकारी देवी मंदिर के लिए वाया जंजैहली बस सेवा शुरू

उज्जवल हिमाचल। गोहर

मंडी जिला की प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता शिकारी देवी मंदिर के लिए वाया जंजैहली अब बस सेवा शुरू हो गई है। जिला मंडी और अन्य स्थानों से आने वाले समस्त श्रद्धालुओं को अब इस बस सुविधा का लाभ मिलेगा। यह बस सुबह 05ः10 बजे सुंदरनगर से चलेगी और 10ः15 पर मंदिर परिसर में पहुंचेगी। यहां 3 घण्टे रुककर दोपहर 01ः15 बजे वापिस सुन्दरनगर आएगी। मात्र 214 रुपए में श्रद्धालु सुंदरनगर से मां शिकारी देवी मंदिर पहुंच पाएंगे।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः जवाली से तीन हजार कार्यकर्ता जाएंगे नूरपुरः संजय गुलेरिया

नाचन के विधायक विनोद कुमार ने पिछले कई माह से इस मांग के लिए सरकार और परिवहन विभाग के साथ प्रयास किया। विधायक विनोद ने बताया कि उनकी मांग को सरकार और विभाग ने मान लिया है। उन्होंने समस्त मंडी जिला वासियों को इसकी बधाई दी है। परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक सुंदरनगर नगर उत्तम चंद ने शिकारी माता के लिए आगामी बुधवार से बस सुविधा शुरू होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस बारे में विभागीय आदेश जारी कर दिए गए है।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।