फालोअप : अभी तक पीड़ित युवती जांच प्रक्रिया में नहीं हुई शामिल

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

मंडी जिला के सुंदरनगर में घटित गैंगरेप मामले में बुधवार को पीड़ित युवती पुलिस थाना सुंदरनगर में जारी जांच में शामिल होने जा रही हैं। बीती 6 फरवरी को मामला दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा पीड़िता को कई बार जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों के कारण युवती अभी तक जांच प्रक्रिया में शामिल नहीं हुई है। वहीं अब पुलिस द्वारा युवती को 10 फरवरी को जांच में शामिल होने की जानकारी दे दी गई है। मामले में अभी तक पीड़ित युवती का बयान न्यायालय के समक्ष दर्ज नहीं हुआ है और युवती के जांच में शामिल होते ही सीआरपीसी की धारा 164 में बयान दर्ज करवाया जाएगा।

मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर के द्वारा 8 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगामी जांंच शुरू कर दी है। पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि बीते 6 फरवरी को चंडीगढ़ के मनीमाजरा पुलिस थाना के अंतर्गत पीड़ित युवती के द्वारा दुराचार करने का एक जीरो एफआईआर दर्ज करवाया गया था। इसके उपरांत इस एफआईआर को उसी दिन पुलिस थाना सुंदरनगर को स्थानांतरित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा पीड़िता का मेडिकल चंडीगढ़ में ही करवा दिया गया है और मामले में 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़िता द्वारा 6 फरवरी को एफआईआर दर्ज करवाने के बाद कई बार पुलिस थाना सुंदरनगर के द्वारा जांच में शामिल होने के लिए संपर्क किया गया। लेकिन पीड़िता द्वारा अपने स्वास्थ्य के कारणों को लेकर जांच में शामिल होने की असमर्थता जताई है। शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि अब पीड़ित युवती को 10 फरवरी को जांच में शामिल होने के लिए जानकारी दे दी गई है।

  • सुंदरनगर पुलिस ने खंगाली सीसीटीवी फुटेज

पुलिस थाना सुंदरनगर टीम ने गैंगरेप मामले में एक स्थानीय होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी कब्जे में लिया गया है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि वारदात की जगह में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया है। उन्होंने कहा कि फुटेज के आधार पर एक गाड़ी का नंबर पुलिस द्वारा ट्रेस किया गया है और गाड़ी मालिक को भी मामले में तलब किया गया है। शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मामले में पुलिस की जांच जारी है।

  • सुंदरनगर में दर्ज होगा पीड़ित युवती का 164 सीआरपीसी का बयान

मामले में मनीमाजरा पुलिस के द्वारा पीड़ित युवती का मेडिकल चंडीगढ़ में करवाने के बाद अब सुंदरनगर न्यायालय के समक्ष पुलिस के द्वारा बयान दर्ज करवाया जाएगा। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पीड़ित युवती पुलिस थाना सुंदरनगर के द्वारा जांच में अभी तक शामिल नहीं हुई है और जैसे ही युवती जांच में शामिल होगीं वैसे ही पुलिस के द्वारा युवती का बयान 164 सीआरपीसी में न्यायालय के समक्ष दर्ज करवाया जाएगा।

  • मामले का सोशल मीडिया ट्राईल भी हुआ शुरू

सुंदरनगर में घटित गैंगरेप मामला अब सोशल मीडिया पर भी खूब प्रचारित हो रहा है। सोशल मीडिया फेसबुक पर कथित आरोपियों के फोटो शेयर किए जा रहे हैं और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की भी मांग उठ रही है। वहीं सोशल मीडिया पर लगातार शेयर हो रहे कमेंट्स के कारण कथित आरोपियों के खिलाफ मुहिम शुरू हो गई है।

 

  • क्या है मामला

मामले में चंडीगढ़ क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के द्वारा उसके साथ सुंदरनगर में गैंगरेप करने के आरोप लगाए गए हैं। मामले में मनीमाजरा थाना पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज करने के बाद वारदात सुंदरनगर थाना क्षेत्र में घटित होने पर पुलिस थाना सुंदरनगर को प्राथमिकी भेज दी गई। मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर के द्वारा 8 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं युवती द्वारा दुष्कर्म के दौरान एक आरोपी के द्वारा उसके साथ की गई हैवानियत का वीडियो भी बनाने के आरोप लगाए गए हैं।