JOA IT पेपर लीक मामले में विजिलेंस ने दो ओर महिला आरोपियों को किया गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

विजिलेंस की टीम ने भंग किए गए प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में हुए पेपर लीक मामला से संबंधित दो और महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 29 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पोस्ट कोड 939 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक भंग किए गए प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद की भांजी ममता और दूसरी आरोपी दलाल सोहन सिंह की धर्मपत्नी शैलजा शामिल है।

विजिलेंस ने इन दोनों महिला आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। इससे पहले इन दोनों महिला आरोपियों को पूछताछ के लिए पिछले दिन बुलाया था उसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अब तक अलग-अलग पेपर लीक मामलों में 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है इन गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कमीशन के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर भी हैं जिन्हें 4 मई तक न्यायिक हिरासत में कोर्ट ने भेजा है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलःAPG शिमला यूनिवर्सिटी के चार विद्याथियों का हुआ फिग्गो इन्नोवेशन कंपनी में चयन

आरोपी रवि कुमार की जमानत पर मंगलवार को न्यायालय में सुनवाई हुई और अब अदालत ने 27 अप्रैल को जमानत पर आगामी सुनवाई तय की है। दलाल सोहन लाल की जमानत पर अब आगामी सुनवाई 28 अप्रैल को होगी।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।