भर्ती प्रक्रिया लटकने पर प्रदेश के युवाओं में रोष

भर्ती प्रक्रिया लटकने पर प्रदेश के युवाओं में रोष

उज्जवल हिमाचल। शिमला
जेओए आईटी का पेपर लीक होने के बाद सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को बंद किया है, जिससे तमाम भर्तियां लटक गई है। भर्ती प्रक्रिया बंद होने से बेरोजगार छात्रों में खासा रोष है और इसी को लेकर बेरोजगार छात्रों ने हमीरपुर से 15 मार्च को छात्र सत्याग्रह यात्रा शुरू की है, जो आज शिमला में पहुंची।

यह भी पढ़ेंः दो विभागों की आपसी लडाई में चक्की राजमार्ग पुल का भविष्य लटका अधर में

बेरोजगार छात्र चयन आयोग हमीरपुर को बहाल करके लटकी भर्तियों को शुरू करने की मांग कर रहे हैं। बेरोजगार छात्रों ने बताया कि हमीरपुर चयन आयोग बंद करने के बाद से उनकी तमाम भर्ती लटक गई है, जिससे उनका भविष्य अधर में है। अगर चयन आयोग हमीरपुर में पेपर लीक हो रहे थे।

तो उसमें संलिप्त दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए थी, ना कि आयोग को बंद करना चाहिए था। सरकार ने चुनाव से पहले युवाओं को नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार ने इसके विपरीत निर्णय करते हुए तमाम तरह की भर्तियों को रोक दिया है।

जिससे बेरोजगार खासे हताशा में है। सरकार ने अगर भर्तियों को शीघ्र शुरू नहीं किया, तो कांग्रेस हाईकमान तक इसकी शिकायत की जाएगी और आगामी लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।