नगर निगम शिमला के चुनावों को लेकर तैयारियों में जुटी कांग्रेस

Congress engaged in preparations for Municipal Corporation Shimla elections

उज्जवल हिमाचल। शिमला

नगर निगम शिमला के चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। इसी चरण में आज कसुम्पटी ब्लॉक के कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों की कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन शिमला में मंत्री व कसुम्पटी विधायक अनिरुद्ध सिंह ने एक बैठक ली जिसमें नगर निगम शिमला के चुनाव और विधानसभा क्षेत्र के लोगों से बेहतर समन्वय को लेकर चर्चा की गई।

इस मौक़े पर अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि कसुंपटी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बेहतर समन्वय किस तरह से स्थापित किया जाए ताकि किसी भी व्यक्ति को परेशानी ना हो इसको लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की गई है। इसके अलावा नगर निगम शिमला के चुनाव भी काफी नजदीक है जिसको लेकर बैठक में चर्चा हुई है ताकि नगर निगम पर भी कांग्रेस काबिज हो सके।

यह भी पढ़ेंः CM सुखविंदर सिंह सुक्खू का पहला बजट बेहद सराहनीयः राम कृष्ण चौधरी

इसके अलावा अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि बीते कल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बेहतरीन बजट प्रस्तुत करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए रोड मैप तैयार किया है। साथ ही पंचायत स्तर से लेकर नगर निगम तक जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया है। इसके अलावा पंचायती राज विभाग में खाली पड़े हुए पदों को भरने का भी बजट में प्रावधान किया है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सरकारी काम काज में राहत मिलेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।