हिमाचलः कांगड़ा में इन स्थानों पर 28 अप्रैल को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद् (Himachal Pradesh State Electricity Board) लिमिटेड विद्युत उपमंडल नंबर-1 कांगड़ा के अंतर्गत ई. संजीव रात्रा ने जानकारी दी कि 11 केवी फीडर कांगड़ा मंडल के तहत पेड़ों की टहनियों की कटाई और सामान्य रखरखाव के कार्य के लिए 28 अप्रैल को सुबह 9ः30 बजे से शाम कार्य समाप्ति तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

इसके अंतर्गत आने वाले गांव, कारखाने व अस्पताल आदि क्षेत्र वीरता, गर्ग कॉलोनी, तारा मंदिर, फोर्टिस अस्पताल, बालाजी विहार, इंडस्ट्रियल एरिया, नया बस स्टैंड, पॉलिटेक्निक, जमानाबाद रोड, कॉलेज रोड, जयंती बिहार, डूंगा बाजार, टंडन क्लब, राजपूत सभा, मिनी सचिवालय, तहसील चौक, मंदिर बाजार, पुष्प विहार, छोटी हलेड, गुप्त गंगा रोड, वाल्मीकि मोहल्ला, संगरिया सराय इत्यादि की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

खराब मौसम होने पर यह कार्य मौसम साफ होने पर अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने जनसाधारण से इस दौरान सहयोग की अपील की है।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।