जोगिंद्रनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोलवां में चिकित्सक की तैनाती न होने से ग्रामीण परेशान

Villagers are upset due to non-deployment of doctors in primary health center Golwan of Jogindranagar
जोगिंद्रनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोलवां में चिकित्सक की तैनाती न होने से ग्रामीण परेशान

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोलवां में चिकित्सक की तैनाती न होने से ऊपरी धार रोपड़ी, पंतेहड़ और गोलवां पंचायत के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर फार्मासिस्ट के सहारे ही सामान्य बीमारियों का इलाज चल रहा है। उपचार न मिलने से मरीज निराश हैं।

यह भी पढ़ेंः धर्मशाला की तीन खड्डों के तटीकरण पर खर्चे जाएंगे 150 करोड़: सुधीर शर्मा

घटना और दुर्घटना से गंभीर घायलों को जोगिंद्रनगर लडभड़ोल या बैजनाथ अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ रही है। यह पीएचसी विधायक प्रकाश राणा की गृह पंचायत में है। यहां पर चिकित्सक की तैनाती भी नहीं हो पाई। दो कमरों में चल रहे इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अधूरी स्वास्थ्य सुविधाओं और संसाधनों के सहारे छोड़ रखा है।

वहीं ग्राम पंचायत गोलवां के प्रधान धनी राम शास्त्री ने वीरवार को कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र यहां खोल दिया गया है, पर यहाँ पर चिकित्सक की तैनाती नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि यहां पर फार्मासिस्ट के सहारे ही यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि यहां जल्द से जल्द चिकित्सक की तैनाती की जाए।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।