वीरभूमी कोचिंग सेंटर शाहपुर ने सेना में चयनित छात्रों को किया सम्मानित

Virbhoomi Coaching Center Shahpur honored the selected students in the army
वीरभूमी कोचिंग सेंटर शाहपुर ने सेना में चयनित छात्रों को किया सम्मानित

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
वीरभूमी कोचिंग सेंटर शाहपुर में आज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हाल ही में सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सेंटर के चेयरमैन महेंद्र कुमार शर्मा ने शिरकत की।

उन्होंने सेंटर के चयनित युवाओं आकाश राणा, हिसार अली, राहुल ठाकुर, अक्षय कुमार, संदीप कुमार साहिल, अमित कुमार, राहुल, गौरव, भूपिंदर, विक्की और आरुष राणा को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर चेयरमैन महेंद्र कुमार शर्मा ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए इस सफलता का श्रेय सेंटर के अनुभवी व योग्य शिक्षकों, युवाओं की कड़ी मेहनत तथा सेंटर के कड़े अनुशासन को दिया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान, छतीसगढ़ और झारखंड की तर्ज पर हिमाचल में लागू होगी ओपीएस

उन्होंने बताया कि इस संस्थान के सैंकड़ों युवा सेना, पैरामिल्टरी फोर्स, पुलिस व सिविल सर्विसेस में भर्ती हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि देश सेवा ही सच्ची देश भक्ति है। हर सैनिक को इस पर गर्व होता है, कहा कि देश सेवा में हिमाचल प्रदेश का नाम सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि कारगिल ऑपरेशन में विजय का तिरंगा लहराने में हिमाचल के सैनिकों की अहम भूमिका है। और यह भी बहुत गर्व की बात है कि प्रथम परमवीर चक्र हिमाचल के जिला कांगड़ा से मेजर सोमनाथ शर्मा को मिला था। उन्होंने युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि न रुकेंगे, न थकेंगे हम आगे बढ़ते जायेंगे, सरहदें रहे सलामत यही लक्ष्य लेकर जायेंगे ।

संवाददाताः ब्यूरो शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।