विश्व हिंदू परिषद ने मनाया धूमधाम से स्थापना दिवस

एमसी शर्मा। नादौन

बजरंग दल प्रखंड नादौन द्वारा विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एक बैठक का आयोजन भी किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री पंकज भारतीय विशेष तौर पर उपस्थित रहे, जबकि बतौर विशेष अतिथि प्रेस क्लब नादौन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने भी भाग लिया। जानकारी देते हुए बजरंग दल के नादौन प्रखंड के संयोजक मुकुंद शर्मा ने बताया कि बजरंग दल के प्रखंड सह मंत्री विनय कुमार तथा चालीसा प्रमुख आशीष शर्मा ने मंत्रोच्चारण व ओम की ध्वनि से बैठक का शुभारंभ किया। इस दौरान अपने संबोधन में पंकज भारतीय ने विश्व हिंदू परिषद के इतिहास पर प्रकाश डाला।

 

उन्होंने कहा कि आज का युवा पाश्चात्य संस्कृति की ओर आकर्षित हो रहा है, जिसके चलते आवश्यकता है कि हम हिंदू समाज की रक्षा हेतु आगे बढ़कर अपनी संस्कृति के प्रति समाज में जागरूकता लाएं। बच्चों व युवाओं को अपने समाज के स्वर्णिम इतिहास के साथ अधिक से अधिक जोड़ें। हिंदू धर्म की संस्कृति की विरासत को आगे बढ़ाने का दायित्व हम सबका है।

वहीं प्रदीप शर्मा ने हिंदू संस्कृति की प्रासंगिकता व योगदान पर प्रकाश डाला। जबकि मुकुंद शर्मा ने अपने संबोधन में संगठन की मजबूती पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को दुर्गा चालीसा व हनुमान चालीसा अभियान के साथ जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर मधुकर सोनी, हैप्पी अवस्थी, निष्पक्ष भारती, अरविंद डोगरा, साहिल शर्मा, स्वर्ण लता शर्मा, अंजली शर्मा, बिन्नी शर्मा, रुद्राक्ष गर्ग, श्रेया शर्मा, शानवीं गर्ग, सृष्टि शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।