राधा-कृष्ण मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की धूम

नरेश धीमान। योल

प्रसिद्ध शक्ति पीठ श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम के साथ लगते राधा-कृष्ण मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसके लिए मंदिर को फूलों से सजाया गया था। मंदिर के पुजारी राम दास ने बताया कि जन्माष्टमी के दिन सुबह 4:30 बजे मंगल आरती, 7 बजे गुरु पूजा, 8 बजे सृंगार आरती, 8:30 बजे भागवत कथा, सुबह 10 बजे से लेकर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया तथा शाम 7 बजे संध्या आरती का आयोजन किया गया।

इसमें दिन भर काफी संख्या में श्रद्धालु कृष्ण मंदिर में पधारे। वहीं, शाम 3 बजे दहीं-हांडी की प्रतियोगिता भी करवाई गई। मंडी आने वाले सभी श्रद्धालुओं को फलाहार प्रसाद वितरित किया गया। वहीं, रात 11 बजे श्रीकृष्ण का महाअभिषेक कर रात 12 बजे 501 प्रकार के फल व व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया। इस मौके पर डाढ तथा आसपास के श्रद्धालुओं द्वारा राधा-कृष्ण की झांकियां भी निकाली गईं।