हिमाचल में कल होगा मतदान, मतदान के लिए स्थापित किए गए 7,881 मतदान केन्द्र

शिमला में युवा मतदाताओं को मतदान के लिए किया जागरूक

Voting will be held in Himachal tomorrow, 7,881 polling stations set up for voting
कल मतदान होगा. जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं

शिमला: हिमाचल में 14 वीं विधानसभा के लिए 12 नवंबर यानी कल मतदान होगा। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रदेश के कुल 55,92,828 मतदाता हैं। निर्वाचन विभाग ने प्रदेश में कुल 7,881 मतदान केन्द्र स्थापित किए हैं। निर्वाचन आयोग ने युवा मतदाताओं को जागरूक करने लिए आज शिमला के रिज मैदान पर युवाओं को मतदान की शपथ दिलाई और जागरूकता रैली भी निकाली। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के द्वारा भी मतदाताओं को जागरूक किया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पोलिंग पार्टी मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं। उन्होंने बताया कि नए मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम किया गया। मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया कि चम्बा पांगी, लाहौल स्पीति सहित कई अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई हैं। पोलिंग पार्टी के रवाना होने से पहले बीआरओ और पीडब्लूयूडी की मदद से बर्फ हटा दी गई हैं। सभी पोलिंग पार्टी मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान की अपील की हैं।

यह भी पढ़ेंः स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को बताया वोट करना क्यों है जरूरी!

कुल मतदाताओं में 28,54,945 पुरूष, 27,37,845 महिला तथा 38 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। इस बार के चुनावों में 18-19 वर्ष की आयुवर्ग के 1,93,106 नए मतदाता जोड़े गए हैं। 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1,21,409 वरिष्ठ मतदाता हैं जबकि 56,501 दिव्यांग मतदाता हैं।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।