वार्ड पंच ने गांव में बनाया तालाब, साथ लगते मकान के गुस्साए मालिक ने किया विरोध

छपडऊ गांव में घर के साथ तालाब बनाए जाने पर मकान मलिक ने जताया विरोध
उज्जवल हिमाचल। नलाागढ़

नालागढ़ उपमंडल के तहत मित्तियां पंचायत के छपडऊ गांव में इन दिनों पंचायत द्वारा एक तालाब बनाए जाने का मामला गर्मा रहा है। आपको बता दें की स्थानीय निवासी कमल ने वार्ड पंच पर आरोप लगाए हैं कि उनके घर के साथ लगती सरकारी भूमि पर एक छोटी सी पुश्तैनी बावड़ी थी लेकिन पंचायत ने बिना उनकी अनुमति के उनके घर के साथ बड़ा तालाब बना दिया। जिससे उनके घर को ख़तरा पैदा हो गया है।

यह भी पढ़ें : सेफ फ्यूचर कम्पलीट सोल्यूशन में विभिन्न पदों हेतू साक्षात्कार 5 जनवरी को

उन्होंने बताया कि गांव में छोटे छोटे बच्चों को भी इससे ख़तरा है क्योंकि रात के अंधेरे में बच्चों को तालाब में गिरने का डर है। कमल का कहना है की पूरे गांव में सिर्फ़ दो घरों ने ही पशु पाले हैं तो फिर पशुओं के पानी पीने के लिए पंचायत ने इतना बड़ा तालाब क्यों बनवा दिया है। पंचायत तुरंत इसपर ध्यान दें। अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो प्रधान व वार्ड पंच इसके जिम्मेदार होंगे।

वही वार्ड पंच अमरनाथ का कहना है की गांव वालों की सहमति से ही सॉयल कांजेर्वेशन से पैसा सेक्शन करवाकर तालाब बनाया है, ताकि गांव के पशु पानी पी सकें। उन्होंने अपनी मर्ज़ी से कोई काम नहीं करवाया है, अब पता नहीं इसका विरोध क्यों किया जा रहा है।

संवाददाता : सुरेंद्र सिहं सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।