कोरोना कर्फ्यू के बीच पानी के लिए मारा मारी, जरोट पंचायत में बूंद-बूंद को तरसे लोग

चैन गुलेरिया। जवाली

उपमंडल जवाली के अधीन पंचायत जरोट के वार्ड नंबर एक के बाशिंदे पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं तथा करीबन 500 से 800 मीटर दूर जाकर ट्यूबवेल के पास लगे नलके से पानी लाने को मजबूर हैं। एक तो कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है और ऊपर से पानी के लिए मारा-मारी चल रही है। फरियाद सुनने वाला भी कोई नहीं है। कोरोना महामारी फैली हुई है तथा ऐसे में कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमण में आ सकता है। वार्ड नं.-एक के बाशिंदों वार्ड पंच अशोक कुमार, ओम प्रकाश, हेम राज, इच्छा देवी, सरोज कुमारी, सरला देवी, रीता देवी, अमी चंद, रेशमा देवी, कांता देवी, दीपक कुमार, पूजा, बीना, सोनू, प्रताप चंद, देव् राज इत्यादि ने बताया कि उनके घरों को पिछले दो-तीन महीनों से पानी की सप्लाई नहीं मिल रही है जिसके चलते करीबन 500 से 800 मीटर दूर स्थित ट्यूबवेल के पास लगे नलके से पीने को पानी लाना पड़ता है।

रोज सुबह-शाम सिर पर घड़े उठाकर या कंधों पर बहैंगी उठाकर पानी लाने को जाना पड़ता है। इसके बाद पशुओं को पानी पिलाने व खुद नहाने की फस जाती है। आखिरकार नहाने कहां जाएं। लोग टैंकरों से पानी मंगवाने को मजबूर हैं जिस कारण मानसिक व आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि घरों में निजी नलके भी लगा रखे हैं लेकिन पानी न आने के कारण नलके शोपीस बनकर रह गए हैं। विभाग भारी भरकम बिल तो समय पर भेज देता है लेकिन पानी की सप्लाई देना भूल जाता है। गांववासियों ने कहा कि आखिरकार चिलचिलाती गर्मी में इतनी दूर पानी लाने जाना पड़ता है।

विभाग को समस्या बारे कई बार अवगत करवाया गया लेकिन आजतक समस्या हल नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि विधायक अर्जुन सिंह को भी अवगत करवाया गया लेकिन अभी तक आश्वासन ही मिले हैं। गांवववासियों ने कहा कि उनके घरों को पानी की सप्लाई देने में राजनीति हावी हो रही है तथा राजनीतिक रंग के कारण पानी की सप्लाई नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि एक्सईएन महोदय भी मौका पर आए थे तथा नई पाइप डालकर कनेक्शन देने की बात कह गए जिसके बाद जेई ने आगे काम नहीं करवाया। गांववासियों ने कहा कि अगर तीन दिन के भीतर पानी की समस्या का हल न हुआ तो सभी गांववासी खाली घड़े व वर्तन लेकर एक्सईएन कार्यालय का घेराब करेंगे तथा प्रदर्शन किया जाएगा।

तीन दिन में समस्या हल न हुई तो किया जाएगा प्रदर्शन: दिलाबर सिंह

कांग्रेस ओबीसी सेल के प्रदेशाध्यक्ष दिलाबर सिंह छोटू ने कहा कि जवाली क्षेत्र में पानी की बिकराल समस्या है लेकिन विधायक महोदय सो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जरोट के लोगों ने मुझे भी इस बारे में कहा है तथा अगर तीन दिन के भीतर समस्या का निदान न हुआ तो वह एक्सईएन कार्यालय जवाली में धरने पर वैठ जाएंगे।

समस्या का होगा हल: एक्सईएन नीरज भोगल

इस बारे में जल शक्ति विभाग जवाली के एक्सईएन नीरज भोगल से बात हुई तो उन्होंने कहा कि वह मौका पर गए थे तथा जल्द ही पेयजल समस्या का हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता को पेयजल की समस्या नहीं आने दी जाएगी।