गांव में 10 दिन से नहीं आ रहा पानी, परेशानी झेल रहे लोग

विनय महाजन। नुरपूर

नुरपुर विधानसभा क्षेत्र की तीन पचायतों में लोग पानी के पीने की समस्या से जूझ रहे हैं । यहां हड़ल पंचायत के कपाड़ी गांव में पिछले 10 दिन से पानी की आपूर्ति नहीं हुई है। विभाग के कर्मचारियों को गांव के लोगों ने शिकायत भी सौंपी। लेकिन कर्मचारी इन्हें सामान न होने की बात कह कर समस्या को अनदेखा कर रहे हैं। गांव के लोगों का कहना है कि कोरोना की वजह से वैसे ही घर से निकल नहीं सकते और ऊपर से बिना पानी के इन्हें और मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

कपाड़ी गांव के रणजीत सिंह ने बताया पिछले 10 दिनों से उनके गांव में पानी नहीं आ रहा है। इनका कहना है कि विभाग के कर्मचारी को समस्या के बारे में बताया। लेकिन वो भी उनकी कोई बात नही सुन रहे। उन्होंने बताया कि गांव में 70-80 के करीब लोग हैं जो एक ही बावड़ी से पानी भरते हैं और ऐसे में इनके हिस्से सिर्फ एक ही बाल्टी पानी की आती है। गांववासियों का कहना है कि बिना पानी के उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जलशक्ति विभाग नूरपुर के एसडीओ देवेंद्र राणा का कहना है गांव के लिए पाइप डाल दी गई है। वह स्वयं बुधवार को मौके पर जाएंगे और जल्द ही गांव वालों की पानी की समस्या को दूर कर दिया जाएगा।