पानी का टैंक तैयार, ताे लाेकार्पण करने में बिलंब क्याें : सुमित शर्मा

ज्योति स्याल। ऊना

जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के अधीन आते गांव नंगल खुर्द में पानी की टंकी को शुरू न करने पर युवा कांग्रेस क़े प्रदेश सचिव एवं उपप्रधान सुमित शर्मा ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की नियत पर सवाल उठना लाजमी है, जब सब कुछ बन कर तैयार तो शुरूआत करने में विलंब क्यों। उन्होंने कहा कि गर्मियां का मौसम चल रहा है।

लोगों की सुविधा के लिए ही इस टैंक का निर्माण किया गया, लेकिन एक वर्ष से ज़्यादा इस टैंक को बने हुए हो गया, परंतु आज दिन तक शुरूआत नहीं हो पाई। उन्होंने कहा की 18 फरवरी, 2017 में पेयजल का बोर ब पानी के टैंक का भूमि पूजन पूर्व सरकार में मंत्री व वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के करकमलों से किया गया था, परंतु उस टैंकी क़ो बने हुऐ भी एक वर्ष क़े करीब हो चुका है, परंतु न सरकार और ही विभाग ने इसे शुरू करने में कोई रुचि दिखाई है।

इस पेय जल योजना से लगभग 600 से 700 लोगों क़ो इसका पानी मिलना था, परंतु ये पानी की टैंकी सफेद हाथी की तरह खड़ा है। यदि इसका उद्घाटन जल्द नहीं किया, तो गांववासियों क़े साथ मिलकर इसको चालू कर दिया जाएगा।