संयुक्त राष्ट्र के मंच से काेराेना वैक्सीन पर क्या बाेले पीएम माेदी

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

दुनियाभर में बीते 8-9 महीनों से जारी कोरोना महामारी का संकट तेजी से गहराता जा रहा है। भारत में बीते 6 महीनों से लॉकडाउन जैसे हालात हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र के मंच से कोरोना संकट को लेकर कई बातें कीं। इसमें कोरोना की वैक्सीन का भी जिक्र आया। पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के मंच से कोरोना की वैक्सीन पर अपने विचार रखे। पीएम मोदी ने कहा कि भारत, दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता देश है, ऐसे में भारत ही दुनिया को कोरोना से उबारने में अहम भूमिका निभाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में दिए गए अपने भाषण में कोरोना वायरस के लड़ने में विश्व बिरादरी को भारत की तरफ से दिए गए सहयोग का जिक्र किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने यह आश्वासन दिया कि दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता के तौर पर भारत अपनी भूमिका निभाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता के तौर पर मैं यह आश्वासन देना चाहता हूं कि वैक्सीन तैयार करने और इसे पहुंचाने की भारत की क्षमता दुनिया को इस महामारी से निकालने में मददगार साबित होगी। भारत में वैक्सीन ते तीसरे चरण का ट्रायल जारी है। भारत तमाम देशों को वैक्सीन पहुंचाने के लिए कोल्ड स्टोरेज बनाने व स्टोरेज क्षमता बनाने में मदद करेगा।