जो पार्टी देगी OPS उसे दूंगा जीतने पर समर्थनः केएल ठाकुर

सीएम से मुलाकात मात्र एक अफवाह

Will support the party which gives OPS if it wins: KL Thakur
जो पार्टी देगी OPS उसे दूंगा जीतने पर समर्थनः केएल ठाकुर

नालागढ़ः हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान होने के बाद लगातार कांग्रेस और भाजपा अपने-अपने आंकड़े लगा रही है कि किसकी सरकार बनने जा रही है, लेकिन इसी बीच नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले केएल ठाकुर की पिछले कल से एक खबर सीएम जयराम ठाकुर के साथ चल रही है कि उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात की। लेकिन आज फेसबुक पर लाइव आकर केएल ठाकुर ने इसे मात्र अफवाह बताया है।

यह खबर पढ़ें: 400 मीटर दौड़ में स्थानीय कन्या पाठशाला की छात्रा दीया ठाकुर प्रथम

केएल ठाकुर ने कहा कि वह खुद एक कर्मचारी के तौर पर रिटायर हुए हैं और अच्छे से जानते हैं कि जब एक कर्मचारी रिटायर होता है, तो उसके बाद क्या-क्या मुश्किल उसके जीवन में आती है, ऐसे में वह ओपीएस का समर्थन करते हैं। केएल ठाकुर ने कहा कि जो पार्टी ओपीएस देगी अगर वह जीतते हैं तो उसी पार्टी का समर्थन करेंगे।

बता दें कि केएल ठाकुर हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में निर्दलीय रूप से चुनाव लड़कर कांग्रेस और भाजपा को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वे जीत भी सकते हैं। इसी कड़ी में लगातार कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेता उनसे मुलाकात कर रहे है। बहरहाल 8 दिसंबर को हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर रिजल्ट आएगा। कौन जीतेगा? कौन हारेगा? किसकी सरकार बनेगी? यह तभी पता लग पाएगा।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।