झूला बना फंदा, दम घुटने से गई बच्ची की जान

एसके शर्मा। हमीरपुर

जिला हमीरपुर में सात वर्षाें की बच्ची की दम घुटने से मौत गई। बच्ची का झूला उसके लिए फंदा बन गया। जानकारी के मुताबिक जिला हमीरपुर की पुलिस चौकी अवाहदेवी के तहत सात वर्षीय बच्ची की दुपट्टे से बने झूले में फंसने से मौत हो गई। बता दें कि अनिल कुमार और उसकी पत्नी सुनीता देवी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वह तीन बच्चों सहित अवाहदेवी कस्बे में एक कमरे में रहते हैं और मजदूरी करते हैं।

सोमवार सुबह वह अपने कमरे से निकलकर ऊपर की मंजिल में कार्य करने आ गए। इनकी बड़ी बेटी बबिता (7), बेटा अमन (5) और कंचन (1) कमरे में थे। बबीता ने अपने छोटे भाई और बहन के साथ खेलने लगी। उसने खिड़की के साथ दुपट्टे को बांधकर झूला बनाया और उसमें झूलने लगी। इसी दुपट्टे का झूला उसके गले का में लिपट गया और फंदा बन गया।

उसके छोटे भाई और बहन अंदर रोने लगे और अंदर से बच्चों के रोने की आवाज सुनकर माता-पिता कमरे की ओर दौड़े, लेकिन कमरा अंदर से बंद था। जैसे-तैसे कमरे को खोला गया, लेकिन तब तक बबिता की मौत हो चुकी थी। पंचायत प्रधान देशराज चंदेल और उपप्रधान अनिल कुमार ने इस बारे पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है।