बिना मास्क घूम रहे 6 लोगों के कटे चालान

No entry without face mask icon. Wearing medical masks, protecting themselves against pandemic epidemic infection. Coronavirus - COVID-19, virus contamination, pollution, antivirus.

एसके शर्मा। हमीरपुर

प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे करोना संक्रमण मामलों के बाद अब सरकार द्वारा कई नए निर्णय लिए गए हैं। सड़कों पर बिना मास्क के घूमने वाले लोगों से अब 1000 जुर्माना वसूलने का प्रावधान किया गया है। इसी कड़ी में उपमंडल बड़सर के बिझड़ी क्षेत्र में पुलिस द्वारा नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग की गई तथा बिना मास्क सफर करने वालों को व पैदल चलने वाले लोगों को कड़ी हिदायत दी गई। हालांकि इस नए नियम की सूचना लोगों तक पहले ही पहुंची चुकी थी और ज्यादातर लोग बाजार में मास्क लगाए हुए पाए गए।

गौर रहे कि पिछले कुछ दिनों की बात की जाए, तो बाजारों से करोना का खाैफ बिल्कुल खत्म हो चुका था तथा ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही बाजार में घूमते हुए देखे जा रहे थे और न ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे और न ही सैनेटाइजर का प्रयोग हो पा रहा था, लेकिन अब जब प्रशासन वह पुलिस सख्त हो चुकी है, तो लोग जुर्माने के डर के मारे ही सही मास्क का प्रयोग करने लग पड़े हैं।

बुधवार के दिन बिझड़ी व आसपास के क्षेत्राें में पुलिस चैकिंग के दौरान 6 लोग बिना मास्क के घूमते पाए गए, जिनसे 3000 रुपए जुर्माना मौके पर ही वसूल लिया गया, जबकि 3 लोगों का चालान कोर्ट भेज दिया गया है। एएसआई बिझड़ी पूर्ण भगत ने बताया कि बाज़ारों में पुलिस कर्मियों की सहायता से दुकानदारों व आम लोगों को सूचित किया गया है कि बिना वजह बाजार में बिना मास्क के घूमने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। बुधवार के दिन 6 लोग बिना मास्क के पाए गए हैं, जिनका चालान करके 3000 जुर्माना वसूला गया है तथा 3 लोगों का चालान कोर्ट भेज दिया गया है।