विधायक प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को नबार्ड के तहत मिली स्वीकृति

विधायक प्राथमिकता के तहत सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र को बड़ी सौगात

Works approved under NABARD on the basis of MLA priority

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर (Sundernagar) के अंतर्गत आने वाले 5 किलोमीटर लंबे भवाणा-गमोहूं संपर्क मार्ग को विधायक प्राथमिकता के आधार पर नाबार्ड द्वारा पक्का करने के लिए आधिकारिक स्वीकृत प्रदान की गई है। नाबार्ड द्वारा जारी स्वीकृति पत्र में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के भवाणा-गमोहू संपर्क मार्ग को पक्का करने के साथ प्लासी खड्ड पर पुल निर्माण के लिए कुल 979.84 लाख रुपयों की स्वीकृति की गई है। इसमें सड़क निर्माण सहित रख रखाव का खर्चा भी शामिल है।

सड़क मार्ग के पक्के होने से आधा दर्जन पंचायतों के दर्जनों गांव के लोगों को बेहतर यातयात सुविधा उपलब्ध होगी। बता दें कि संपर्क मार्ग को पक्का करने व प्लासी खड्ड पर पुल निर्माण के लिए लंबे समय से लोग मांग कर रहे थे। लंबित मांग के मद्देनजर विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल (Rakesh jamwal) द्वारा वर्ष 2019-20 में विधायक प्राथमिकता में संपर्क मार्ग को डालते हुए इसकी स्वीकृति के लिए डीपीआर तैयार कर बजट की स्वीकृति के लिए भेजा था।

यह भी पढ़ेंः ज्वाला मां के मन्दिर में महागौरी की पूजा के बाद लगा हलवे पूरी का विशेष भोग

विधायक राकेश जंवाल ने संपर्क मार्ग को पक्का करने व पुल की स्वीकृति के होने पर क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने वर्ष 2019-20 में विधायक प्राथमिकता के तहत संपर्क मार्ग को पक्का करने व पुल निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार करवा बजट स्वीकृति के लिए भेजा था। इसे अब स्वीकृति प्रदान हुई है। इससे लोगों को बेहतर यातयात सुविधाएं मुहैया होगी। राकेश जंवाल ने कहा कि वह संपर्क मार्ग पर प्लासी पुल निर्माण होने से एक दर्जन पंचायतों के लोगों को मिलेगी। इससे बेहतर यातयात सुविधा और प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री मुरारी देवी जी के लिए कम दूरी वाले सड़क मार्ग की सुविधा उपलब्ध होगी।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।