खेल-खेल में सिखाएं बच्चों को ये योग, रहेंगे स्वस्थ

उज्जवल हिमाचल। डेस्क….

आजकल की जीवन शैली कुछ इस तरह हो गई है कि बच्चों को खेलने कूदने का मौका ही नहीं मिलता। वहीं कोरोना की वजह से घरों में कैद बच्चे के शरीर में आलस भर जाना स्वाभाविक है। ऐसे में बच्चों को तंदरुस्त रखने के लिए योग बहुत मदद कर सकता है। योग के आसनों का अभ्यास बच्चों को खेल-खेल में कराएं।

भुजंगासन करने से बच्चों की लंबाई को बढ़ाने में लाभ मिलेगा। इस योग को करने के लिए किसी समतल स्थान पर मुंह को नीचे की तरफ करके पेट के बल लेट जाएं। शरीर के सभी अंगों को ढीला छोड़ दें। पैर के पंजों को बाहर की ओर खींचें। दोनों पैरों को मिलाकर रखें। दोनों हाथों की हथेलियों को सीने के बराबर पीछे लाते हुए इस तरह से रखें कि कोहनियां जमीन पर टिक जाएं। इसके बाद कोहनियों को धीरे-धीरे उठाएं। साथ ही सांस भरते हुए गर्दन आगे की ओर तानकर सीने को धीरे-धीरे ऊपर उठाएं। धड़ को ऊपर उठाते हुए कोहनियों को खोलते जाएं। धड़ को नाभि तक ऊपर उठा दें। गर्दन व सीने को अधिक से अधिक उठाने का प्रयास करें। कुछ देर तक इसी स्थिति में रहें। फिर सांस छोड़ते हुए वापस आ जाएं और सभी अंगों को ढीला छोड़ दें।

शरीर को स्वस्थ रखने में योग बहुत बड़ा योगदान है। अगर नियमित रूप से योग का अभ्यास किया जाए तो बहुत सी बीमारियों से आराम मिलता है। सर्वांगसन की क्रिया करने के लिए जमीन पर पीठ के बल सीधे होकर लेट जाएं। पैरों को आपस में जोड़े रखकर धीरे-धीरे ऊपर की ओर उठाएं। कोहनियों को जमीन पर टिकाकर दोनों हाथों से कमर को पकड़ते हुए सहारा दें। कमर के ऊपर वाला पैरों का भाग सीधा रखें। सिर को जमीन पर ही टिकाए रखें।

मेरुदंडासन के योग को करने से रीढ़ की हड्डी में लचीलापन आता है जिसकी वजह से लंबाई भी बढ़ती है।