पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर भड़कीं आप

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर 
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश की जिला मंडी इकाई ने बुधवार को एसडीएम सुंदरनगर के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भेज गुहार लगाई है। आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि जल्द पेट्रोल और डीजल के दामों पर नियंत्रण लगाया जाए जिससे आम आदमी को राहत मिल सके।
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष चेत राम ठाकुर व मंडलाध्यक्ष सुंदरनगर रविन्द्र शर्मा ने बताया कि एसडीएम सुंदरनगर के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर ज्ञापन भेजा गया है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिस कारण आम जनता पर महंगाई का गहरा असर पड़ रहा है। आम आदमी का महंगाई के कारण जीना मुश्किल हो गया है पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ने से आम आदमी हर चीज महंगे दामों पर खरीदने को मजबूर है।
उन्होंने कहा कि शीघ्रातिशीघ्र पेट्रोल और डीजल के दामों पर नियंत्रण लगाया जाए ताकि आम जनता को राहत मिल सके। उन्होंने कहा जल्द इन बढ़ते दामों पर नियंत्रण नहीं लगाया गया तो आम आदमी पार्टी सड़को पर उतर कर प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर जितेंद्र ठाकुर, कश्मीर सिंह, गोपाल, भूपेंद्र, बबलू, राजीव व रमेश शर्मा मौजूद रहे।