शादी से मना करने पर युवक ने खाया जहर, छप चुके थे शादी के कार्ड

कहा बेटे ने दबाब में आकर खाई जहरीली दबाई

Young man consumed poison after refusing marriage, wedding cards were printed

उज्जवल हिमाचल। बद्दी

बद्दी थाना के तहत पड़ते गांव गुल्लरवाला में हाल ही में युवक की जहर (Poison) खाकर मौत होने के मामले में उक्त युवक के पिता ने तीन लोगों पर उनके बेटे को धमकाने का अरोप लगाते हुए हत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। मृतक युवक मनप्रीत ङ्क्षसह के पिता गुरदेव सिंह ने बद्दी थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि मेरे दो बेटे है। जिनमे बड़े बेटे का नाम मनप्रीत सिह था जो प्राईवेट काम करता था।

मैंने अपने बेटे मनप्रीत सिंह (23) की सगाई करनी नौ माह पहले गांव खेडावाली लेही तह. कालका जिला पंचकुला हरियाणा की बेटी पुनम के साथ की थी । यह सगाई हमारे दोनो परिवारो की सहमती से जोगिन्द (बचोला) ने करवाई थी। सगाई के उपरान्त दोनो परीवारो के आपस मे अच्छे रिलेशन थे फिर हमने आपसी सहमती से दोनो परिवारों (families)  ने बच्चो की शादी दिनांक 10,11 मई 2023 तय की।

यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना मंजना देवी के लिए हुई वरदान साबित

मैने अपने बेटे की शादी की सभी तैयारीयां शुरु कर दी शादी (marriage) के कार्ड भी छपा दिये थे। दिनांक 15 मार्च को 23 को मेरे बेटे मनप्रीत सिह को उसके ससुराल वालो ने फोन करके बुलाया तथा लड़की के पिता व मामा ने बरोटीवाला के नजदीक मिले और उन्होने मन्प्रीत सिह को शादी करने से इकार कर दिया। मनप्रीत सिंह ने आते समय ही रास्ते में जहरीली दवाई का सेवन कर लिया और जब वह घर पर पहुचा तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था।

जिसे तुरन्त ईलाज के लिए प्राईवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां पर 17 मार्च 2023 तक मनप्रीत का ईलाज हुआ, उसके उपरांत मनप्रीत सिंह को आगामी ईलाज हेतु 32 चंडीगढ़ ले आये जहा पर ईलाज के दौरान दिनांक 22 मार्च 2023 को मेरे बेटे मनप्रीत सिंह की मृत्यु हो गई। मेरे बेटे मनप्रीत सिंह ने अपने रिश्ते के टूटने के कारण परेशान होकर जहरीली दवाई ली थी क्योंकि इस सगाई के बारे मेंं व उसके ससुराल वालों के सभी रिशतेदारों दोस्तों को मालुम था।

मनप्रीत अपने रिश्ते टूटने की बात रिशतेदारो दोस्तों और समाज को पता लगना सहन न कर सका जिस कारण मनप्रीत सिंह ने उसी दिन 15 मार्च 2023 को किसी जहरीली वस्तु दवाई का सेवन कर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि अपने ससुराल वालो की प्रताड़ना को सहन न कर सका व जहरीली दबाई खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। डीएसपी (DSP) प्रियांक गुप्ता ने बताया कि लड़के पिता के ब्यानों के आधार पर बद्दी पुलिस ने हत्या के लिए उकसाने की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है व मामले की छानवीन की जा रही है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।