भड़ोली में नौनिहालों ने करवाई संस्कृति की पहचान

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वालामुखी
डीएवी भडोली स्कूल में प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा  की अध्यक्षता में संस्कृति थीम पर एलकेजी से पांचवी तक बार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ज्वालामुखी विधानसभा विधायक संजय रत्न पधारे।
जिनका पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया और टोपी शाल पहनाकर सम्मानित भी किया गया। मुख्यातिथि विधायक संजय रत्न ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुरू किया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश मुख्यमंत्री प्रिंसिपल एडवाइजर गोकुल बुटेल ने शिरकत की जिनका स्कूल कमेटी ने स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया। डीएवी भड़ोली के मैनेजर नमित शर्मा, विद्यालय के चैयरमैन प्रबोध महाजन,  वाइस चेयरमैन डॉक्टर ओ पी सौंधी का स्थानीय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बैच लगाकर व टोपी शाल देकर सम्मान किया। इस मौके पर विधायक संजय रत्न के पुत्र अधिवक्ता सर्वेश रत्न व डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान, तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा, नादौन आर्य समाज अध्यक्ष व अन्य विशिष्ठ अतिथि भी उपस्तिथ रहे।

यह भी पढ़ेंः रात होते ही कांगड़ा के मेन बाजार में छा जाता है अंधेरा…

कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए और देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति को मंच पर उकेरा। इसके साथ ही बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश गीत व नाटक के जरिये प्रस्तुत किया। नौनिहालों ने भाई चारे का भी संदेश दिया। जिसे देखकर सभी का मन खुशी से झूम उठा। मुख्यातिथि विधायक संजय रत्न व विशेष अतिथि गोकुल बुटेल ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों में भाग लेकर बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उनके अंदर जो झिझक होती है, वह दूर हो जाती है।
प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने सभी आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और बर्ष भर स्कूल की बार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की व शैक्षणिक, खेलकूद, सांकृतिक कार्यक्रम में अव्वल रहे छात्रों का व्योरा दिया और उन्हें सम्मानित भी किया गया।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें