कांगड़ा में मटकी फोड़ प्रतियोगिता में यूथ कल्ब फ्लोर मिल ने मारी बाजी

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

सनातन धर्म सभा कांगड़ा द्वारा जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन कांगड़ा के नगर परिषद मैदान में किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को उन्होंने सम्मानित भी किया। इस दौरान नन्हें मुन्ने बच्चों ने श्री कृष्ण व राधा बन मनमोहक प्रस्तुतियां दी। वहीं अर्पिता शर्मा को क्यूट कृष्णा चुना गया। इस दौरान मुख्य तिथि एसडीएम कांगड़ा सोमिल गोतम ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाइयां देते हुए कहा कि हमें अपनी सांस्कृतिक एवं पारंपरिक संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः प्रतिभा बोली- भारत को एकजुट करने के लिए बनाया है इंडिया गठबंधन

युवा पीढ़ी के साथ-साथ नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी बेहतर प्रस्तुतियां दी। जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। इस दौरान सनातन धर्म सभा कांगड़ा के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मुख्य अतिथि एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान मटकी फोड़ में भाग लेने वाली टीमों ने कड़ी मशक्कत की। जिसमें मटकी फोड़ में यूथ कल्ब फ्लोर मिल ने मटकी फोड़ कर ₹15000 का नगद पुरस्कार जीता। इस दौरान सनातन धर्म सभा कांगड़ा के पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित व्यापार मंडल के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, समाजसेवी रामकिशन चौधरी पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा पंडित उमेश शर्मा सहित अन्य गणमाम्य लोग मौजूद रहे।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें