राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन के विरोध में युवा कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

एमसी शर्मा। नादौन

वीरवार को युवा कांग्रेस हमीरपुर ने राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन के विरोध में एसडीएम नादौन के माध्यम से राज्यपाल को युवा कांग्रेस जिला हमीरपुर के अध्यक्ष मोंटी संधू की अध्यक्षता में ज्ञापन सौंपा। इसमें युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोंटी संधू ने कहा की केंद्र में बैठी भाजपा सरकार देश को बेचने पर उतारू है और हर रोज सरकारी संपत्तियों को बेच रही है, जो कि भविष्य के लिए बहुत बड़ा खतरा है, इससे सबसे ज्यादा नुकसान युवा पीढ़ी को होगा। सरकारी संपत्तियों को बेच दिया जाएगा, तो सरकारी रोजगार भी खत्म हो जाएगा, जिससे हमारी युवा पीढ़ी बर्बाद हो जाएगी।

केंद्र सरकार ने जो राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइप लाइन का फैसला लिया है वह देश के हित में नहीं है और युवा कांग्रेस इसका विरोध करती है। उन्होंने राज्यपाल के माध्यम से सरकार से मांग की कि केंद्र सरकार अपने इस फैसले को वापस ले, जिससे देश को बिकने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि अभी तो यह एक शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन था, अगर सरकार इस तानाशाही फरमान को वापस नहीं लेती है, तो युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेगी।

इस मौके पर युवा कांग्रेस नादौन विधानसभा अध्यक्ष अशोक कुमार, युवा कांग्रेस सोशल मीडिया हमीरपुर मनजीत मन्नू, एनएसयूआई नादौन छात्र अध्यक्ष जतिन, छात्रा अध्यक्ष मुस्कान, कशिश, अकिंत, राजू भाई, कंचन, आर्यन, नीरज, अमीषा, हर्ष कौंडल, कार्तिक धीमान व अंजली आदि
मौजूद रहे।