कांगड़ा में तिरंगा यात्रा में युवाओं ने बढ़ चढ़कर लिया भाग

अंकित वालिया। कांगड़ा

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर देश के विभिन्न भागों में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा में इस बार भारी संख्या में युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। इसी कड़ी में आज कांगड़ा के बाईपास से लेकर तहसील चौक कांगड़ा, मेन बाजार कांगड़ा, कॉलेज रोड कांगड़ा, बस स्टैंड कांगड़ा, मटौर से गगल होते हुए और उसके बाद सहोड़ा, अब्दुल्लापुर, जमानाबाद से डूंगा बाजार से वापिस तहसील चौक पहुंच कर रैली संपन्न हुई।

इस तिरंगा यात्रा में युवाओं ने अपने दोपहिया वाहनों पर सवार होकर बढ़ चढ़कर भाग लिया। युवा हाथ में तिरंगा लेकर वे अपने दोपहिया वाहनों में तिरंगा लगाकर इस यात्रा में शामिल हुए। जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ की अध्यक्षता में यह रैली आज यहां पर आयोजित की गई। उनके साथ जिला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी, सतपाल सोनी, राजेस्याल, राजेश परयाल, महिला मोर्चा अध्यक्षया रेखा चौधरी समेत कई बीजेपी के सदस्य शामिल रहे।

रमेश बरार ने कहा कि इस तरह की रैली से युवाओं में देश प्रेम व उत्साह जागृत होता है। युवाओं ने भारी संख्या में इस रैली में शामिल होकर देश प्रेम की भावना जाहिर की है। जिसके लिए सभी युवाओं का उन्होंने इस रैली में पहुंचकर सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर देशभर में देशभक्ति के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महिला मोर्चा अध्यक्षया रेखा चौधरी ने कहा कि देश में हर एक नागरिक को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर गर्व करते हुए अपने घरों की छत पर झंडा जरूर लगाना चाहिए। ताकि आने वाली युवा पीढ़ी व बच्चों में देशभक्ति की भावना निरंतर बनी रहे। कुलभाष चौधरी ने कहा कि इस अवसर पर देशभर में युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार होता है।

इस तरह के मौकों पर युवाओं को देश के इतिहास को जानने में बेहतरीन मौका मिलता है। सतपाल सोनी ने इस अवसर पर कहा कि देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का यह प्रयास बहुत ही बेहतरीन रहा है। देश के हर कोने से युवाओं में देशभक्ति की भावनाएं जागृत हो रही हैं।