यूथ यूनिटी ऑफ इंडिया ने इकठ्ठा किया 23 यूनिट रक्त

Youth Unity of India collected 23 units of blood
जोनल हास्पिटल के ब्लड बैंक में किया कैंप का आयोजन
उज्जवल हिमाचल। मंडी

यूथ यूनिटी ऑफ इडिया ट्रस्ट द्वारा शनिवार को जोनल हास्पिटल मंडी के ब्लड बैंक में एक स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ट्रस्ट के सदस्यों और अन्य को मिलाकर 23 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान करके 23 यूनिट ब्लड एकत्रित करके ब्लड बैंक को समर्पित किया।

यूथ यूनिटी ऑफ इंडिया ट्रस्ट के प्रदेशाध्यक्ष सुनिल कुमार ने बताया कि ट्रस्ट को बनाने का मकसद समाज कि भलाई के लिए काम करना है। इस कड़ी में आज रक्तान शिविर का आयोजन किया गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर यह रक्त किसी को नया जीवन दे सके। उन्होने कहा कि ट्रस्ट हर प्रकार के सामाजिक कल्याण कार्यों को जारी रखा जाएगा जरूरत पड़ने पर हर जरूरतंद की मदद की जाएगी।

यह भी पढ़ें : शहीद लखवीर सिंह हीरा चैरिटेबल सोसायटी ने स्कूली बच्चों में बांटे शूज व स्वेटर

वहीं, जोनल हास्पिटल मंडी में तैनात ब्लड बैंक अधिकारी डॉ दुष्यंत ने स्वेच्छिक रक्तदान शिविर के लिए ट्रस्ट और रक्तदानियों का आभार जताया। उन्होनें कहा कि रक्तदान महादान होता है। रक्त का कोई विकल्प नहीं और जरूरत पड़ने पर एक व्यक्ति द्वारा दिया गया रक्त दूसरों की जान बचाने में मददगार साबित होता है। उन्होंने ऐसी संस्थाओं से अधिक से अधिक रक्तदान शिविरों को आयोजित करने की अपील भी की। इस मौके पर ट्रस्ट के महासचिव मुनीष कुमार, उपाध्यक्ष हारूण, कोषाध्यक्ष विजय कुमार, सचिव जसवंत सिंह मौजूद रहे।

संवाददाता : उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।