प्रत्येक जिले में बनेगा हेलीपोर्टः CM सुक्खू

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

बिलासपुर जिला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आदेशों पर बंदला के समीप चनालग में आज सदर उपमण्डलाधिकारी रामेश्वर दास सहित राजस्व अधिकारियों ने हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए 10 बीघा भूमि चिन्हित करने के लिए उपयुक्त स्थान का निरिक्षण किया।

दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सभी जिले के उपायुक्तों को प्रत्येक जिला में हेलीपोर्ट बनाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। सरकार के आदेशों पर बिलासपुर प्रशासन ने भी तुरंत इस दिशा में कार्य शुरू किया और हेलीपोर्ट के लिए जगह चिन्हित किया जा रहा है।

उन्होने बताया कि बंदला के समीप चनालग में जगह चिन्हित किया जा रहा है और प्रस्तावित हेलीपोर्ट को लेकर प्रपोजल जल्द सरकार को भेजी जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार की स्वीकृति मिलते ही जल्द यहां हेलीपोर्ट का निर्माण किया जा सकता है। यदि यहां हेलीपोर्ट का निर्माण होता है, तो इससे जिलावासियों और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः सोलन में जिला पेंशन एसोसिएशन ने मनाया पेंशनर दिवस

गौरतलव है कि हैलिपोर्ट वह जगह होता है जहां एक से अधिक हैलिकॉप्टर एक साथ उतर सकते है। चनालग में वन भूमि होने की स्थिति में इस हेलीपोर्ट का निर्माण जिला स्तर पर ही किए जाने की योजना है। प्रशासन की मानें तो चनालग में हेलीपोर्ट के लिए एक बेहतर स्थान हैं। यदि यहां हेलीपोर्ट लाई गई।

लिहाजा अब हेलीपोर्ट की योजना सिरे चढ़ती हैं, तो निसंदेह बिलासपुर स्थित जिलावासियों को बड़ा लाभ मिलेगा। सुविधा मिलने से पर्यटक भी हेलीकॉप्टर के माध्यम से आसानी से यहां पहुंच सकेंगे। इससे जिला में पर्यटक को काफी बढ़ावा मिलेगा।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।