मतगणना डयूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए रिहर्सल आयोजित

Rehearsal organized for officers and employees posted on counting duty
मतगणना डयूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए रिहर्सल आयोजित

ऊनाः आगामी 8 दिसंबर 2022 को विधानसभा चुनावों की मतगणना से संबंधित रिहर्सल जिला मुख्यालय ऊना में आयोजित की गई। पोस्टल बैलेट से संबंधित मतगणना के विषय में आयोजित इस रिहर्सल प्रक्रिया में ऊना जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के करीब 40 अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा राजस्व विभाग के विभिन्न अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।

इस अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों को पीपीटी तथा वीडियो सहित सूचना प्रौद्योगिकी के विभिन्न माध्यमों के अलावा व्यवहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने मतगणना से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मतगणना से संबंधित किसी भी शंका को इस रिहर्सल प्रक्रिया में स्पष्ट कर लें ताकि मतगणना के दौरान त्रुटि की कोई भी संभावना न रहे।

यह भी पढ़ेंः द्रोणाचार्य कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ. अमित शर्मा, तहसीलदार निर्वाचन सुमन कपूर, सहित निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

संवाददाताः ऊना ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।