नूरपुर में फाइनल चुनावी रिहर्सल आज हुई आयोजित

Final election rehearsal held in Nurpur today
नूरपुर में फाइनल चुनावी रिहर्सल आज हुई आयोजित

नूरपुरः नूरपुर विधानसभा निर्वाचन-2022 के लिए 12 नवंबर को होने वाले मतदान हेतु ज़िला के अन्य क्षेत्रों से नियुक्त पोलिंग पार्टियों के पीठासीन, सहायक पीठासीन तथा मतदान अधिकारियों के लिए आज बुधवार को स्थानीय राजकीय आर्य डिग्री महाविद्यालय के प्रांगण में फाइनल चुनावी रिहर्सल आयोजित की गई।

इस पूर्वाभ्यास में 141 पोलिंग पार्टियों के 600 पीठासीन व मतदान अधिकारियों ने भाग लिया। गौरतलब है कि इन पोलिंग पार्टियों में 2 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया की पूर्ण जिम्मेदारी महिला स्टाफ के पास रहेगी।

यह भी पढ़ेंः नोडल अधिकारियों ने मतदान के लिए किया प्रेरित

इस मौके पर निर्वाचन अधिकारी एसडीएम अनिल भारद्वाज, सहायक व निर्वाचन अधिकारी, तहसीलदार संदीप कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। निर्वाचन अधिकारी अनिल भारद्वाज ने कहा कि निष्पक्ष तथा स्वतन्त्र चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त सभी अधिकारी तथा कर्मचारी भारत चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार के तहत कार्य करने के लिए बाध्य हैं।

उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया के संचालन से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से निर्भिक व निष्पक्ष रूप से अपनी सेवाएं देने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह अति महत्वपूर्ण दायित्व है।

उन्होंने अधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे मतदान के संचालन के दौरान अपनी डयूटी का निर्वहन पूरी निष्ठा व सतर्कता से करें। उन्होंने पोलिंग पार्टियों से मतदान केंद्र के अंदर भी आदर्श चुनाव संहिता की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित बनाए रखने के निर्देश दिए।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।