हाईकमान की सुधीर शर्मा को बड़ी जिम्मेवारी देने की तैयारी!

जोरावर मैदान में उमड़ी भारी भीड़ से साफ हुआ जन समर्थन

High command preparing to give big responsibility to Sudhir Sharma!
सुरजेवाला ने नारा दिया “जयराम का अब नहीं कोई काम”।

धर्मशालाः आप सुधीर शर्मा को भारी बहुमत के साथ जीताकर विधानसभा भेजिए, कांग्रेस हाईकमान उन्हें एक बड़ी जिम्मेवारी देने की तैयारी में है। यह बात कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं स्टार प्रचारक रणदीप सिंह सुरजेवाला के धर्मशाला आगमन पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन के दौरान प्रदेश सह-प्रभारी संजय दत्त ने कही। उन्होंने कहा कि धर्मशाला का विकास पुरूष पूरे प्रदेश के लिए वटबृक्ष बनने वाला है।

कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए कांग्रेस नेताओं ने धर्मशाला की जनता का धन्यवाद किया। कांग्रेस नेता एवं राष्ट्रीय स्टार प्रचारक रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को धर्मशाला में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिमाचल में अगर विकास का एक नया अध्याय लिखना चाहते हैं तो आप कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें।

सुरजेवाला ने कहा कि पांच साल में पूरे हिमाचल के विकास की गति थम सी गई है। पांच साल पहले लुभावने वायदों के साथ आई भाजपा सरकार जुमलेबाजों की सरकार साबित हुई। आज हिमाचल की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है लेकिन अब भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का वक्त आ चुका है। यहां तक कि कोरोना जैसे महामारी में भी सरकार मूक दर्शक बनी रही जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी सुधीर शर्मा हमेशा यहां की जनता के लिए खड़े रहे।

चाहे यहां के लोगों का इलाज हो या फिर खाना, जानवरों के भोजन तक का उन्होंने इंतजाम किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास न कोई रोड़ मैप है और न ही कोई दूरदर्शिता। मंहगाई से जनता त्रस्त है। 410 रूपए का गैस सिलेंडर आज 1200 रूपए का हो गया है।

यह भी पढ़ें: नूरपुर में फाइनल चुनावी रिहर्सल आज हुई आयोजित

कौन पैसा देगा? 71 रूपए का पेट्रोल 98 रूपए में मिल रहा है। किसानों के ट्रैक्टर और ट्रक में डालने वाला डीज़ल आज 84 रूपए है। खाने का तेल बढ़कर 190-200 रूपए हो गया है। चाय की पत्ती आज 450 रूपए है और स्वयं को कहते हैं चायवाला। क़ीमतें आसमान छू रही हैं, शिक्षा व्यवस्था समाप्त है, बेरोज़गारी चरम पर है लेकिन सरकार को फ़िक्र नहीं है। यह बेइमानों की सरकार है।

सुरजेवाला ने नारा दिया “जयराम का अब नहीं कोई काम”। पांच साल पहले जेब काटनें वालों की सरकार आई और हिमाचल की तरक़्क़ी की जेब काट दी। हिमाचल के नौजवानों के भविष्य की जेब काट दी।

हिमाचल में हमारी बहनों के बजट की जेब काट दी। हिमाचल में ईमानदारी की जेब काट कर भ्रष्टाचार का शासन चला रहे है। भाजपा सरकार ने पूरी व्यवस्था ध्वस्त कर दी है। इस तरह से हिमाचल को एक दशक पीछे लाकर खड़ा कर दिया है।  सुरजेवाला ने कहा कि हिमाचल की सरकार कांगड़ा से ही चलती है और आगे भी चलेगी।

अगर सच में हिमाचल को यहां की जनता एक स्वर्णिम हिमाचल देखना चाहती है तो भारी मतों से सुधीर शर्मा सहित सभी प्रत्याशियों को विजय बनाएं। कार्यकर्ता सम्मेलन में धर्मशाला के प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने जनसभा में लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की।

साथ ही हिमाचल के लिए एआईसीसी के सचिव प्रभारी संजय दत्त ने भी जनसभा को संबोधित किया। सभा में इसके अतिरिक्त आनन्द माधव-एआईसीसी मीडिया एवं कम्यूनिकेशन प्रभारी, एआईसीसी पर्यवेक्षक, मोहन कुमार मंगलम, पूर्व विधायक लखविन्द्र राणा, संजीव गांधी, प्रवक्ता आदि भी उपस्थित रहे।

संवाददाताः ब्यूरो धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।