शहीद लखवीर सिंह हीरा चैरिटेबल सोसायटी ने स्कूली बच्चों में बांटे शूज व स्वेटर

Shaheed Lakhveer Singh Heera Charitable Society distributed shoes and sweaters among school children
संस्था के संस्थापक दिलवर सिंह हीरा स्कूली बच्चों को शूज और स्वेटर देते हुए
उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

शिक्षा खंड ज्वाली के राजकीय प्राथमिक पाठशाला मैरा में आज शहीद लखवीर सिंह चैरिटेबल सोसायटी द्वारा डिप्टी डायरेक्टर महिंदर सिंह की अनुमति से स्कूल के सभी बच्चों को शूज व स्वेटर भेंट किए गए। इस पुण्य कार्य को संस्था के संस्थापक दिलवर सिंह हीरा (जोकि शाहिद लखवीर सिंह के छोटे भाई हैं, जो एयर फोर्स से सेवानिवृत होने उपरांत वर्तमान में पंजाब में सहायक डायरेक्टर के पद पर आसीन है) ने अपने माता सरला देवी पिता हरनाम सिंह, शहीद की पत्नी ललिता हीरा और साथ में एक बुजुर्ग गुरु प्रेम प्रकाश डोगरा के साथ उनके मान सम्मान में उन्हीं के हाथों स्कूली बच्चों को शूज व स्वेटर भेंट करवाए।

बता दें कि शहीद लखवीर सिंह के दादा किरपा राम आर्मी में थे, पिता हरनाम सिंह आर्मी से बतौर कैप्टन सेवानिवृत हुए, स्वयं लखवीर सिंह पैरा कमांडो से सेवानिवृत होने उपरांत सीआरपीएफ में अपनी देश भक्ति की सेवाएं देते हुए 11 मार्च 2014 को मयोवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। दिलवर सिंह हीरा एयर फोर्स से सेवानिवृत होने उपरांत पंजाब में बतौर सहायक डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं और दिलवर हीरा के बेटा शुभम हीरा नेवी में लेफ्टिनेंट कमांडर के पद पर तैनात है और इतना ही नहीं दिलवर हीरा की बहु पलक हीरा आर्मी में बतौर कैप्टन कार्यरत है।

यह भी पढ़ें : मजदूरों का शोषण करने वालों को नहीं जाएगा बक्शाः राजीव राणा

देश भक्ति के जज्बे से भरपूर परिवार ने समाजसेवा का भी बीड़ा उठाया है, जोकि शहीद लखवीर सिंह हीरा के नाम की एक सोसायटी बनाकर लोगों के दुख-सुख में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। अब संस्था के संस्थापक दिलवर हीरा ने आज एक और अनोखी पहल की कि और अपनी ही पंचायत के राजकीय प्राथमिक स्कूल को मॉडल स्कूल बनाने का बीड़ा उठाया है। जिसकी शुरुआत स्कूली बच्चों को शूज और स्वेटर देते हुए की।

इस मौके पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला के मुखाध्यापिका शशि प्रभा, जेबीटी बिमला देवी, जेबीटी रितु डोगरा, बलदेव सिंह पीटीएफ प्रधान, राजिंदर सिंह रिटायर प्रिंसिपल, मिड डे मील के वर्कर राजकुमारी, सरला देवी और चपड़ासी रक्षा देवी, स्थानीय निवासी किशोरी लाल, हंस राज, सुभाष, दिनेश कुमार, प्रेम कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

संवाददाता : चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।