9.90 ग्राम चिट्टे के साथतीन युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में बढ़ रहे नशे के कारोबार को देखते हुए जिला पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। वहीं, जिला पुलिस एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बालक नाथ मंदिर के पास हरियाणा नंबर ऑल्टो कार को तलाशी के लिए जब रोका, तो उसमें तीन युवक सवार थे, जिनकी पहचान विपिन कुमार पुत्र महिंदर सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी टोहाना जिला फतेहाबाद हरियाणा अंकुश कुमार पुत्र संजय कुमार उम्र 23 वर्ष निवासी फतेहाबाद हरियाणा वह सुनील कुमार उर्फ शिल्लु पुत्र सुरेंद्र सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी शेरावाली बगलैहड़ का बताया गया, जो पुलिस को देख कर घबरा गए।

यह भी देखें : किसान आंदोलन के आगे झुकी मोदी सरकार, हार के बाद लिया कानून वापसी का निर्णय: राजीव शुक्ला

जब टीम ने गाड़ी की तलाशी ली, तो गाड़ी में से 9.90 ग्राम हेरोइन चिट्टा बरामद हुआ, जिस पर एसआईयू टीम ने तीनों युवकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई के लिए नालागढ़ थाने को सौंप दिया। मामले की जानकारी देते हुए एसआईयू टीम के इंचार्ज एसआई मोहिंद्र सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की पंजेहरा के पास एक अल्टो कार में तीन युवक नशे का सामान लेकर जा रहे हैं, जिस पर उनकी टीम द्वारा नाका लगाकर गाड़ी को रोका गया और तलाशी के दौरान गाड़ी से 9.90 ग्राम हेरोइन बरामद की हिरासत में लिए तीनों युवकों में से नालागढ़ पंजेहरा निवासी सुनील कुमार पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार हो चुका है। तीनों युवकों को नालागढ़ थाना में कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है, आगामी कार्रवाई की जा रही है।