प्रतिनिधिमंडल से मिले जिला परिषद अध्यक्ष, ग्राम सभाओं बारे की चर्चा

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत 2 अक्तूबर को होने वाली ग्रामसभा के संदर्भ में जल शक्ति विभाग के विकास खंड समन्वयक कांगड़ा का प्रतिनिधिमंडल जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ से मिला और इस कार्यक्रम बारे चर्चा भी की। रमेश बराड़ ने कहा कि 2 अक्तूबर को होने वाली ग्राम सभाओं में ज्यादा से ज्यादा लोग भाग लेना की जल शक्ति विभाग में सरकार द्वारा चलाई गई।स्कीमों कि लोगों को जानकारी मिल सके और ज्यादा से ज्यादा लोग इन स्कीमों का लाभ उठा सकें।

रमेश बराड़ ने कहा समय-समय पर सरकार द्वारा बेहतर योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका फायदा लोगों को घर द्वार मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का एकमात्र उद्देश्य यही है कि कोई भी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं से वंचित न रहे। इस अवसर पर जल शक्ति विभाग के विकास खंड समन्वयक कपिल कुमार, अनुज कुमार, जीवन कुमार व संगीता आचार्य शामिल रहे