गोवा के 45 स्टूडेंट्स जानेंगे हिमाचली संस्कृति, IIT मंडी करेगा मेजबानी

केंद्र सरकार के युवा संगम कार्यक्रम के तहत हिमाचल आएंगे गोवा के स्टूडेंट्स हिमाचल की तरफ से IIT मंडी को सौंपी गई है मेजबानी इन स्टूडेंट्स को 5 बहुआयामी एक्पोजर करवाया जाएगा प्रदान पर्यटन, पंरपरा, प्रगति, परस्पर सहयोग और प्रोद्योगिकी है शामिल

गोवा के 45 स्टूडेंट्स जानेंगे हिमाचली संस्कृति, IIT मंडी करेगा मेजबानी

उज्जवल हिमाचल। मंडी
केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित युवा संगम कार्यक्रम के तहत गोवा के 45 स्टूडेंट्स हिमाचल प्रदेश की संस्कृति जानने के लिए यहां आएंगे। हिमाचल प्रदेश की तरफ से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी युवा संगम कार्यक्रम के तहत इन स्टूडेंट्स की मेजबानी करेगा। यह कार्यक्रम 12 मई से आईआईटी मंडी में शुरू होगा।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत के तहत युवा संगम कार्यक्रम को शुरू किया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को पांच प्रमुख क्षेत्रों में बहुआयामी एक्सपोजर प्रदान करना है। इनमें पर्यटन, परंपरा, प्रगति, परस्पर संपर्क और प्रोद्यौगिकी शामिल है।

यह खबर पढ़ेंः नूरपुर की दर्जनों पंचायतों की उपजाऊ भूमि हुई अवैध खनन के कारण बंजर

आईआईटी के एसोसिएट प्रोफैसर डॉ. हितेश श्रीमाली ने जानकारी देते हुए बताया कि गोवा के 45 स्टूडेंट्स को पहले दिन आईआईटी का दौरा करवाकर यहां होने वाले अनुसंधानों के बारे में जानकारी दी जाएगी और उपरांत इसके उनकी मुलाकात आईआईटी के निदेशक से करवाई जाएगी।

दूसरे दिन इन्हें तीन धर्मों की संगम स्थली के नाम से विख्यात रिवालसर शहर का भ्रमण करवाया जाएगा। तीसरे दिन कुल्लू जिला के भुंतर में स्थित भुट्टिको कारखाने का दौरा करवाकर पारंपरिक बुनाई के बारे में बताया जाएगा। चौथे दिन पंडोह डैम का भ्रमण करवाकर इतिहास और तकनीक के बारे में बताया जाएगा।

पांचवे दिन इन्हें राज्यपाल, उपायुक्त मंडी और पद्मश्री से सम्मानित प्रगतिशील किसान नेक राम शर्मा से भी मिलाया जाएगा। इसके अलावा जिला के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करवाकर वहां के रहन-सहन और खान-पान सहित अन्य प्रकार की जानकारियां उपलब्ध करवाई जाएगीं।

संवाददाताःउमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।