“मन की बात” कार्यक्रम ने देशहित के कई अनछुए मुद्दों को बनाया आंदोलन: डॉ. सुकृत सागर

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया मोदी जी का "मन की बात" कार्यक्रम

उज्जवल हिमाचल। देहरा

मन की बात के 100वें संस्करण में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपने विचार साझा किए। 33 भारतीय भाषाओं के साथ-साथ 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित होने बाले मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के ऐतिहासिक सौंवे एपिसोड को देहरा भाजपा नेता डॉ. सुकृत सागर ने देहरा विधानसभा क्षेत्र के गुलेर बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुना। डॉ. सुकृत सागर ने बताया कि अक्टूबर 2014 में विजयादशमी के शुभ अवसर पर मन की बात की यात्रा शुरु हुई थी। “मन की बात” को मैंने पहले संस्करण से 100 वें संस्करण तक सुना है। एक विचार को आंदोलन बनते देखा है।

पारस की तरह ‘मन की बात’ ने जिस किसी रचनात्मक कार्य को छुआ वह सोना हो गया। तबसे लेकर आज तक इसका हर संस्करण अपने आप में विशेष रहा है। पूरे देश से, हर कोने से, हर आयु के लोग मन की बात से जुड़े है। इसके माध्यम से बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत आंदोलन, खादी के प्रति प्रेम, प्रकृति की बात, आज़ादी का अमृत महोत्सव, अमृत सरोवर ऐसे कई विषयों पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपने विचार साझा किए।

यह भी पढ़ेंः  हिमाचल: विश्व में बड़ा ब्रांड बन सकते हैं हिमाचली परिधानः डॉ. अभिषेक जैन

डॉ. सुकृत ने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है यह क्रम यूँ ही अनवरत चलता रहेगा, देश को प्रधानमन्त्री का मार्गदर्शन वर्षों वर्षों तक मिलता रहेगा। डॉ. सुकृत ने कहा कि इस कार्यक्रम की ऐतिहासिक सफलता व जन जन तक पहुंचाने के लिए एक साथ एक नहीं 91 एफएम ट्रांसमीटरो को देश की जनता को समर्पित करने के लिए सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का कोटि कोटि धन्यबाद. इस मौके पर ग्राम केंद्र प्रमुख सुरती प्रकाश, बूथ अध्यक्ष सुभाष सैनी, बी एल ए नरेश कुमार, व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ब्यूरो रिपोर्ट देहरा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।