सरकारी स्कूल के 50 हजार प्री-प्राईमरी के बच्चों को मिलेंगे ट्रैक सूट

50 thousand pre-primary children of government school will get track suits
सरकारी स्कूल के 50 हजार प्री-प्राईमरी के बच्चों को मिलेंगे ट्रैक सूट

शिमला:  सरकारी स्कूल के 50 हजार प्री-प्राईमरी के बच्चों को ट्रैक सूट मिलेंगे। ग्रे रंग का ट्रैक सूट छात्र व छात्राएं दोनों को दिए जाएंगे। शिक्षा प्रधान सचिव ने शिक्षा विभाग को निर्देश जारी कर दिए है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग को जारी आदेशों में कहा गया है कि छात्रों के ट्रैक सूट आवंटन को लेकर खरीद प्रक्रिया को शुरू किया जाए।

यह भी पढ़ें : नीति और नीयत में खोट के कारण शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार में पिछड़ा जसवां-परागपुरः पराशर

वहीं नवंबर तक प्री प्राईमरी के छोटे बच्चों को भी 2023 सत्र के लिए अटल स्कूल वर्दी योजना का लाभ दिया जाए। बता दे कि पहले चुनाव आचार संहिता के चलते प्री प्राईमरी के बच्चें नि:शुल्क वर्दी से वंचित रह जाएंगे, ऐसा लग रहा था।

लेकिन इसका प्रोसेस शिक्षा विभाग ने पहले ही कंम्पलीट कर दिया था। अब 50 हजार छात्रों को ट्रैक सूट स्कूलों में मिलेगे। प्री प्राईमरी के बच्चों को ट्रैक सूट दिए जाएंगे। खरीद प्रोसेस शुरू कर दिया है। जल्द छात्रों को इसकी सुविधा मिलेगी।
शिमला ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।