जिला के 7.47 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

????????????????????????????????????

उमेश भारद्वाज । मंडी
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार मंडी जिला में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव 17, 19 और 21 जनवरी, 2021 को तीन चरणों में होंगे। इन चुनावों में जिला के लगभग 7 लाख 47 हजार 50 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या लगभग 3 लाख 75 हजार 705 है, जबकि पुरुष मतदाता करीब 3 लाख 71 हजार 375 हैं। क्योंकि 23 दिसंबर तक वोट बनवाए जा सकते हैं, इसलिए अभी मतदाताओं की संख्या में कुछ इजाफा संभावित है।
उपायुक्त बुधवार को यहां पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मंडी जिला में पंचायती राज चुनावों के प्रथम चरण में 190, दूसरे चरण में 188 और तीसरे चरण में 181 ग्राम पंचायतों में वोट डाले जाएंगे। जिला में कुल 3271 वार्ड हैं, इसलिए इतने ही पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि उम्मीदवार 31 दिसंबर और 1 व 2 जनवरी को प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी के पास नामांकन पत्र दाखिल कर पाएंगे। 4 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, 6 जनवरी को प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक नाम वापिस लिए जा सकते हैं । 6 जनवरी को नाम वापिस लेने की समयावधि पूर्ण होने के उपरांत उम्मीदवारों की सूची एवं चुनाव चिन्ह जारी कर दिए जाएंगे। 17,19 और 21 जनवरी को प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे।
ग्राम पंचायतों के सदस्यों, उप-प्रधान और प्रधान के मतों की गणना मतदान के उपरांत संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय अथवा निर्वाचन कार्यक्रम के अनुरूप निर्धारित स्थान में की जाएगी तथा इसके तत्काल बाद परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। जबकि पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए मतगणना निर्धारित स्थान पर 22 जनवरी को प्रातः 8.30 बजे से की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि मंडी जिला में 90 नई ग्राम पंचायतें बनी हैं। जिसके चलते पहले ही 469 ग्राम पंचायतों के स्थान पर वर्ष 2020 के सामान्य निर्वाचन हेतु कुल 559 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत,पंचायत समितिय व जिलापरिषद के निर्वाचन क्षेत्रों हेतु पदवार निर्वाचन सम्पन्न किया जाएगा।

जिला में जिला परिषद के कुल 36 वार्ड, पंचायत समिति के 249 वार्ड तथा  ग्राम पंचायतों के 3271 वार्ड हैं। सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। हालांकि आरक्षण हेतु जारी रोस्टर में प्रधान पद के लिए विकास खण्ड धर्मपुर के लिए  किए गए आरक्षण में अभी माननीय उच्च न्यायालय से रोक लगी हुई है। जिला परिषद के कुल 36 पदों में 6 पद अनुसूचित जाति महिला, 5 पद अनुसूचित जाति, 1 पद अन्य पिछड़ा वर्ग महिला और 1 पद अन्य पिछड़ा वर्ग तथा 11 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जबकि 12 पद अनारक्षित हैं। इसी प्रकार पंचायत समिति के लिए कुल 249 पदों में से 40 पद अनु0 जाति महिला, 33 पद अनु0 जाति, 5 पद अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, 4 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 83 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जबकि 84 पद अनारक्षित हैं। प्रधान पद हेतु कुल 559 पदों में 86 पद अनु0 जाति महिलाओं, 80 पद अनु0 जाति, 10 पद अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, 6 पद अन्य पिछड़ा वर्ग तथा 185 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जबकि 192 पद अनारक्षित हैं। उप-प्रधान के पदों के लिए आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत के सदस्यों के कुल 3271 पद हैं, जिनमें 631 पद अनु0 जाति महिलाओं, 320 पद अनु0 जाति, 30 पद अनु0 जन जाति महिलाओं और 2 पद अनु0 जाति तथा 1251 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। जबकि 1037 पद अनारक्षित हैं।
लोगों की सुविधा को कन्ट्रोल रूम स्थापित


उपायुक्त ने कहा कि इस पंचायती राज संस्थानों के सामान्य निर्वाचन के लिए खण्ड तथा जिलास्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थातिप किए गए हैं।  कोई भी व्यक्ति पंचायत निर्वाचन 2020-21 से सम्बन्धित किसी जानकारी के लिए इन नंबर पर फोन कर सकता है। जिला मुख्यालय पर स्थापित कन्ट्रोल रूम (जिला पंचायत कार्यालय) का दूरभाष नंबर 01905-235543 जबकि विकास खंड मुख्यालय सदर के कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 01905-235006, विकास खंड मुख्यालय सुन्दरनगर 01905-267203, विकास खंड मुख्यालय करसोग 01907-222222, विकास खंड मुख्यालय बल्ह 01905-241839, विकास खंड मुख्यालय गोपालपुर 01905-230050, विकास खंड मुख्यालय  धर्मपुर 01905-272034, विकास खंड मुख्यालय द्रंग 01908-260252, विकास खंड मुख्यालय चौंतड़ा 01908-252241, विकास खंड मुख्यालय  गोहर 01907-250251, विकास खंड मुख्यालय सराज 01907-256735 और विकास खंड मुख्यालय बालीचौकी के कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 01905-229160 है।
लोगों से अपील
उपायुक्त ने जिलावासियों से निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव संपन्न करवाने में जिला प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने अपील की कि सभी प्रत्याशी व जनता कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करें। कोरोना से बचाव को सावधानी बरतें। राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना के चलते चुनाव प्रचार व वोटिंग को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं, सभी उनका पालन करें।