हिमाचलः कलैन्हजी जंगल में काटे गए 7 लाख के पेड़, मामला दर्ज

हिमाचलः कलैन्हजी जंगल में काटे गए 7 लाख के पेड़

उज्जवल हिमाचल। गोहर
कल मंडी (Mandi) के साथ लगते गोहर (Gohar) के पास पुलिस थाना जंजैहली में वन अधिनियम से सम्बन्धित मामला दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता काली दास वर्तमान में बी.ओ. फारेस्ट रेंज मघरु ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 05.06.2023 को बीट गार्ड करण ने शिकायतकर्ता को बतलाया कि कलैन्हजी जंगल में नामालूम व्यक्तियों द्वारा देवदार के हरे पेड काटे गये हैं तथा 56 स्लीपर देवदार के मौके पर पडे हैं।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः मुख्यमंत्री के साथ इन्वेस्टर्स की बैठक में आरएस बाली ने लिया हिस्सा


जिस पर फारेस्ट टीम द्वारा मौके पर जाकर काटे गये देवदारों के स्लीपरों का आकलन किया गया तो पाया कि काटे गये देवदारों के स्लीपरों की अनुमानित कीमत लगभग रु. 7,00,000 के पास है तथा पेड काटने वाला कोई भी मौका पर मौजूद न पाया गया। उपरोक्त सन्दर्भ में अभियोग अधीन धारा 279 भा.द.स. व अधीन धारा 32, 33 भारतीय वन अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत थाना किया गया है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।