अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के प्रबंधकों के खिलाफ ट्रक चालकों ने किया विरोध प्रदर्शन

Truck drivers protest against the managers of UltraTech Cement Company
अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के प्रबंधकों के खिलाफ ट्रक चालकों ने किया विरोध प्रदर्शन

नालागढ़ः नालागढ़ के बघेरी में अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी प्रबंधन द्वारा चालकों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखने को लेकर ट्रक चालकों द्वारा प्रदर्शन किया गया। हिमाचल मोटर चालक संघ के बैनर तले इस प्रदर्शन में ट्रक चालकों द्वारा बघेरी सीमेंट कम्पनी के गेट पर रोष प्रकट किया गया।

ट्रक चालकों का कहना था कि बघेरी स्थित पार्किंग ग्राउंड कच्चा होने के कारण उड़ रही धूल से चालकों को सांस सम्बन्धी बीमारियां लगने के साथ ही बहुत सी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। इनका कहना था कि बघेरी में रेस्ट रूम न होने से और प्लांट के बाहर कोई शौचालय न होने से उन्हें मजबूरी में ठंड के मौसम में खुले में जाना पड़ता है।

यह भी पढ़ेंः सराज के चियूनी में बूढ़ी दिवाली कहर बनकर टूटी,लाखों का नुकसान

चालक कहते हैं कि कई-कई घण्टे गाड़ी चलाने के बाद जब ड्राइवर माल लेकर प्लांट पर पहुंचता है। तो प्रबंधन के कर्मचारी उससे दुर्व्यवहार करते हैं। ट्रक चालकों का कहना था कि सीमेंट प्रबंधन की अनदेखियों के चलते चालक पिछले कई वर्षों से चुप रहे लेकिन अब ड्राइवर शांत नहीं रहेंगे।

 संवाददाताः सुरिंदर सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।