राजधानी में पोस्टर-होर्डिंग्स लगाने पर लगेगा भारी जुर्माना

Heavy fine will be imposed for putting up poster-hoardings in the capital
शिकायत के नगर निगम ने जारी किया टोल फ्री नंबर

शिमला : राजधानी शिमला में बिना अनुमति के पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं। होर्डिंग्स व पोस्टर से न केवल शहर के लोग परेशान हैं बल्कि इससे शहर की खूबसूरती दागदार हो रही है व गंदगी भी फैल रही है। इस पर नगर निगम अब सख्त कार्रवाई का रुख अपनाएगा। निगम ने इन पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स लगाने वालों पर जुर्माना लगाने का फैसला लिया है। प्रदेश हाईकोर्ट के आदेशों के बाद नगर निगम ने यह अहम फैसला लिया है। हाईकोर्ट ने शहर में बिना अनुमति लग रहे पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें : सराज के चियूनी में बूढ़ी दिवाली कहर बनकर टूटी,लाखों का नुकसान

नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली ने बताया कि सार्वजनिक संपत्ति पर पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स लगाने वालों पर जुर्माना किया जाएगा। इसमें 10 हजार रूपये का प्रावधान हैं जिसके बाद 500 रुपये प्रतिदिन रहेगा। यह वार्ड के कनिष्ठ अभियंता की जिम्मेदारी रहेगी कि कहीं उनके वार्ड में बिना अनुमति पोस्टर और बैनर तो नहीं लग रहे। हर वार्ड में इसकी निगरानी के लिए अभियंता की अगुवाई में कमेटियां बनाने का भी फैसला लिया है। आशीष कोहली ने कहा कि शहर में बिना अनुमति लगे सभी पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स हटाए जाएंगे।

शहर में सार्वजनिक संपत्तियों पर लगने वाले पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स की शिकायत करने के लिए नगर निगम ने टोल फ्री नंबर 1916 भी जारी कर दिया है। इस पर लोग शिकायतें कर सकते हैं।

संवाददाता : ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।