22 साल की यूट्यूबर छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

A 22-year-old YouTuber student committed suicide by hanging herself
22 साल की यूट्यूबर छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
एक यूट्यूबर छात्रा ने ​कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले का है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रायगढ़ के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में लीना नागवंशी (22) ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगा ली। वह यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने के लिए जानी जाती थी।

चक्रधर नगर थाना के प्रभारी दिनेश बहिदार ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि मंगलवार को लीना ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। बहिदार के मुताबिक, “युवती के परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी है कि जब लीना की मां बाजार गई थी, तब वह घर पर अकेली थी। कुछ देर बाद मां वापस आई, तो उसने लीना को आवाज दी। लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस पार्टी व युवा कांग्रेस कांगड़ा ने मनाया 138वां स्थापना दिवस

बाद में मां ने देखा कि कमरे की छत पर लीना का शव एक पाइप के सहारे फांसी से लटका हुआ है।” बहिदार के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व लीना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

बहिदार के मुताबिक, लीना बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। उसके पिता सरकारी अधिकारी हैं और सरगुजा जिले में पदस्थ हैं। बहिदार ने बताया कि लीना को यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने का शौक था और साइट पर उसके लगभग 11 हजार फॉलोअर थे।

हाल ही में क्रिसमस पर भी उसने रील शेयर की थी। बहिदार के अनुसार, पुलिस ने लीना का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी।

संवाददाताः ब्यूरो डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।