गाड़ी के पास को लेकर मामूली बहस मारपीट में बदली, बस ड्राइवर ने जमकर बरसाए लात-घूंसे

उज्जवल हिमाचल। शिमला

जुब्बल के सावडा में सरकारी बस और गाड़ी के पास को लेकर मामूली बहस मारपीट में बदल गई। चंद्रपूर निवासी रोहित राजटा ने सावडा पुलिस चौकी में दी शिकायत के मुताबिक हाटकोटी कैंची के पास, थरोच से रोहड़ू आ रही HRTC बस चालक के साथ पास को लेकर बहस हुई। जिसके बाद चालक ने डंडे से उस पर हमला किया और गाड़ी में तोड़-फोड़ की। स्थानीय पंचायत के उप प्रधान विक्की चांजटा ने जांच की मांग की है और आरोपी के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ेंः CM सुक्खू ने किया IGMC की नई ओपीडी व ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन

पुलिस ने जब दोनों को पुलिस चौकी बुलाया तो वहाँ पुलिस के कहने पर बस ड्राइवर माफ़ी मांगता है जिसके बाद शिकायत वापिस ली गयी। शिकायतकर्ता का कहना है कि वो किसी के पेट पर लात नहीं मारना चाहता इसलिए वापिस ली शिकायत अन्यथा HRTC कर्मियों की दादागिरी बहुत बढ़ गयी है पुरे हिमाचल में मामले सामने आते है जिनमे बदतमीज़ी करते हुए HRTC कर्मी नजर आते है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।