14 अप्रैल को बडे़ ही धूमधाम से मनाई जाएगी बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
बिलासपुर में वीरवार को अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक संयुक्त संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष एवं सेवानिवृत डीएसपी सीता राम कौंडल की अध्यक्षता में उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक से उनके कार्यालय में मिला।

सर्वप्रथम प्रतिनिधिमंडल द्वारा उपायुक्त को बिलासपुर जिला का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान हुई वार्ता का विवरण देते हुए संयुक्त संघर्ष मोर्चा के महामंत्री आचार्य नंद लाल ने बताया कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई।

इस मुलाकात में उपायुक्त बिलासपुर से आग्रह किया गया कि जिला के हर कार्यालय में भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर का चित्र तथा संविधान की निर्देशिका लगाई जाए। उन्होंने कहा कि दलित समुदाय के विभिन्न वर्गों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए उपायुक्त से गुहार लगाई गई ताकि समाज का यह वर्ग अपने मौलिक अधिकारों से वंचित न रहे।

यह भी पढ़ेंः प्यार, स्नेह और सदभावना का त्योहार है होलीः कुलदीप सिंह पठानिया


इसके अलावा जातिगत भेदभाव पर भी बातचीत की गई। उन्होंने कहा कि शिक्षण वर्ग तथा अनाथालय जैसे परोपकारी संस्थानों में भी जातिगत भेदभाव होता है, जो कि सभ्य समाज के लिए किसी की तरह उचित नहीं है।

इन्हीं भेदभावों तथा ऊंच नीच की खाई को पाटने के लिए संयुक्त संघर्ष मोर्चा का गठन हुआ है चूंकि इस मोर्चा का लक्ष्य समरसता की स्थापना तथा दबे कुचले समाज को उनके संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है तथा सदस्यता अभियान से यह प्रतीत हो रहा है कि लोग अब स्वयं भी जागरूक हो रहे हैं।

इसके अलावा महामंत्री नंद लाल आचार्य ने बताया कि इसके बाद प्रतिनिधिमंडल की आपसी बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती बड़े ही हर्षाेल्लास से मनाई जाएगी। जिसको लेकर शीघ्र जिलास्तरीय बैठक का आयोजन कर रणनीति तैयार की जाएगी।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।