खबर भी असर भी : खबर चलते ही हरकत में आया प्रशासन

लंबे समय से चल रही पानी की समस्या से जल्द मिलेगी लाेगाें काे निजात

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

ओद्यौगिक क्षेत्र बरोटीवाला के साथ लगती पंचायत सुरजपूर के गांव टीपरा में लगभग 35 वर्ष पुरानी पीने के पानी की पाईप लाईन से ग्रामिणों को आ रही समस्या जल्द ही दूर होने वाली है, जिसका श्रेय ग्रामिणों को ही जाता है। टीपरा गांव के निवासी हुसन चंद, ज्ञान चंद ठाकुर, राम सिंह ठाकुर, मनु शर्मा व अन्य सभी ग्रामिणों का कहना है कि उनके गांव टीपरा में लगभग 35 से 40 वर्ष पुरानी पीने के पानी की पाईप लाईन बिछी हुई है, जोकि मात्र आधा इन्च की ही डली हुई है, जिसके कारण गांव के ग्रामिणों तक पीने का पानी नहीं पहुंच पा रहा, जिसके लिए गांव वासियों द्वारा पहले पंचायत प्रधान से प्रस्ताव पास करवाया गया और जल शक्ति विभाग बद्दी को प्रस्ताव सौंपा गया, परंतु विभाग के एसडीओ एवं अन्य किसी भी अधिकारी द्वारा इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।

ग्रामिणों ने विधायक एव अधिकारियों के समक्ष रखी थी अपनी समस्या
जब 8 तारीख को टीपरा गांव के निवासियों को पता चला कि विधायक मौहदय उनके साथ लगती पंचायत मंधाला में लोगों की पानी की समस्या को सुनने पहुंच रहे हैं और विधायक के साथ विभाग के सभी उच्च अधिकारी भी वहां पहुंच रहे हैं, जिसके बाद टीपरा गांव के हुसन चंद एवं मनु शर्मा अपनी लंबे समय से चल रही पानी की समस्या लेकर विधायक महोदय के पास मंधाला पंचायत पहुंचे और हुसन चंद ने मौके पर पहुंंच कर एसडीओ ओर एक्सईएन को अपनी पानी की समस्या दूर करने की बात कही गई, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई भी उचित जवाब नहीं दिया गया, जिसके बाद हुसन चंद को मजबूरन विधायक के पैर छूने पडे़ और अपनी समस्या विधायक को बताई, जिसके बाद विधायक नें बुर्जुग के पैर छुकर माफी मांगी ओर उनकी पानी की समस्या को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया था। साथ ही सभी ग्रामिणों के बीच विधायक द्वारा बुर्जुग हुसन चंद के पैर छुना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय भी बना रहा।

टीपरा गांव में नई पाईप लाईन डालनें का कार्य हुआ शुरू
वहीं टीपरा गांव में पीने के पानी की नई लाईन डालनें का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसमें विभाग द्वारा 400 मीटर पाईप लाईन डाल दी गई है ओर 150 मीटर पाईप लाईन डालनें का कार्य बाकि रह गया है, जोकि विभाग द्वारा जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा। टीपरा गांव के सभी गांव वासियों नें नई पाईप लाईन डालनें के लिए विधायक एवं जल शक्ति विभाग के अधिकारियों का धन्यावाद किया है और कहा कि जल शक्ति विभाग द्वारा उनकी पानी की समस्या दूर करने के लिए 400 मीटर नई पाईप लाईन डाल दी गई है और जो 150 मीटर पाईप लाईन डालनी बाकि है, उसे भी जल्द डाल दिया जाए, ताकि टीपरा गांव में पानी की समस्या जल्द ही दूर हो सके।

क्या कहते हैं जल शक्ति विभाग के एसडीओ
इस बारे में जब जल शक्ति विभाग के एसडीऔ नीरज गुप्ता से बात कि गई, तो उन्होंने बताया कि टीपरा गांव में पीने के पानी के लिए नई पाईप लाईन डालनें का कार्य शुरू कर दिया गया है और जो भी कार्य अधूरा रहता है, उसे जल्द से जल्द पूरा कर दिया जाएगा।

चैनल में दिखाई गई खबर का दिखा असर
8 जुलाई को मंधाला पंचायत के निवासियों की समस्या सुनने पहुंचे विधायक के पास टीपरा गांव के ग्रामिण भी अपनी समस्या लेकर विधायक ओर जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के पास पहुंचे। जब विधायक मंधाला पंचायत के लोगों की समस्या सुन रहे थे, तभी सूरजपुर पंचायत में आने वाले टीपरा गांव के हुसन चंद नें सभी लोगों के बीच हाथ जोड़ कर विधायक को अपनी समस्या बताई ओर विधायक के पैर छुए, जिसके बाद विधायक नें बुर्जुग हुसन चंद के पैर छुकर मांफी मांगी और उनके गांव में आ रही पानी की समस्या को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया था। 8 जुलाई को चैनल में मंधाला पंचायत एव सुरजपुर पंचायत के टीपरा गांव के निवासियों को आ रही समस्या को दिखाया किया गया। चैनल में टीपरा गांव के निवासियों की पानी की समस्या दिखानें के बाद टीपरा गांव में पानी की नई पाईप लाईन डालनें का कार्य शुरू कर दिया गया है, जो कि विभाग द्वारा जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा।

ग्रामिणों ने चैनल का किया धन्यावाद
ग्रामिणों से जब पीने के पानी की डल रही नई पाईप लाईन के बारे में बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि चैनल का दिल से अभिनंदन करते हैं, जिन्होंने उनकी समस्या को प्रमुखता से सरकार एवं प्रशासन तक पहुंचाया। जब चैनल नें उनकी समस्या को जनता ओर प्रशासन ओर सरकार तक पहुंचाया, तभी उनकी समस्या का आज हल निकल पाया है, जिसके लिए वह चैनल का तहे दिल से धन्यावाद करते हैं।

Comments are closed.